सितम्बर में फिर होगी परीक्षा, छूटे हुए असफल शिक्षार्थियों को दुबारा मिलेगा अवसर
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में केंद्र प्रवर्तित योजना के तहत उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत आज जिले में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा का आयोजन हुआ। शिक्षार्थियों की सुलभ पहुंच को ध्यान में रखते हुए जिले में कुल 1092 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें 18770 शिक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित करने का लक्ष्य प्रदान किया गया था।
शाम 4 बजे तक की विकासखण्डों से प्राप्त रिपोर्टिंग अनुसार जिले में कुल 15,478 शिक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें विकासखंड धरमजयगढ़ में 1259 पुरुष, एवं 3158 महिला, घरघोड़ा में 113 पुरुष एवं 1015 महिला, खरसिया में 323 पुरुष एवं 1207 महिला, लैलूंगा में 646 पुरुष एवं 1584 महिला, पुसौर 2128 पुरुष एवं 681 महिला, रायगढ़ में 502 पुरुष एवं 1775 महिला तथा तमनार 76 पुरुष एवं 1011 महिला इस तरह जिले में शाम 04 बजे की रिपोर्टिंग के आधार पर 5047 पुरुष एवं 10431 महिला शामिल हुई।
जिले में उल्लासमय वातावरण में परीक्षा संपादित हुई। परीक्षा पूर्व दीवार लेखन, मुनादी, शिक्षार्थी पर्ची आदि के माध्यम से वातावरण का निर्माण किया गया था एवं शिक्षार्थियों को महा परीक्षा अभियान में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया था। मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय एवं संकुल स्तरीय दल गठित किए गए थे। जिनके द्वारा परीक्षा की सतत निगरानी की गई। परीक्षा उपरांत शिक्षार्थियों के प्रश्न उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रारंभ कर दिया गया है एवं पोर्टल में अंकों की प्रविष्टि का काम भी दक्ष रिसोर्स पर्सन के द्वारा जारी है। ऑनलाइन प्रविष्ट पूर्ण होने के पश्चात उनके परिणाम घोषित किये जायेंगे। परीक्षा में सफल शिक्षार्थियों को एनआईओएस नव साक्षर होने का प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
परीक्षा महा अभियान का द्वितीय चरण आगामी सितम्बर 2025 में आयोजित किया जाएगा जिसमें छूटे हुये और असफल शिक्षार्थियों को शामिल होने का अवसर मिलेगा।
एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने दी परीक्षा
इस पूरे परीक्षा के दौरान एक ही परिवार के पति-पत्नी, पिता-पुत्र, मां, बेटा, बहू, देवरानी जेठानी जैसे सदस्य एक साथ परीक्षा में एक केंद्र पर शामिल होकर इस महा अभियान को सफल बनाया।

