Home रायगढ़ न्यूज नवोदय विद्यालय के कक्षा 9वीं और 11वीं के प्रवेश चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर

नवोदय विद्यालय के कक्षा 9वीं और 11वीं के प्रवेश चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर

by SUNIL NAMDEO

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। शिक्षा सत्र 2026-27 में जवाहर नवोदय विद्यालयों के कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री प्रवेश चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि में वृद्धि कर अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाईट नवोदय डॉट जीओवी डॉट इन https://navodaya.gov.in/ पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जा रही है।

                   कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए शिक्षा सत्र 2025-26 में किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 8वीं के छात्र-छात्राएँ जिनका जन्म 01 जून 2011 से 31 जुलाई 2013 तक है, ऐसे विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं में चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

                 कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए शिक्षा सत्र 2025-26 में सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत अध्ययनरत् कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राएँ जिनका जन्म 01 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 तक है, ऐसे विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं में चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

You may also like