Home रायगढ़ न्यूज लाखों का होगा लाखा, बनाएंगे भ्रष्टाचार मुक्त ग्राम सरकार : केसर सिंह

लाखों का होगा लाखा, बनाएंगे भ्रष्टाचार मुक्त ग्राम सरकार : केसर सिंह

by SUNIL NAMDEO

सरपंच प्रत्याशी ने कहा – साय सरकार में बह रही विकास की गंगा, जरुरत है अपनी ओर मोड़ने की

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। ग्राम पंचायत लाखा में सरपंच पद के लिए ताला और चाबी चुनाव चिन्ह से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सियासी दंगल में कूदने वाले केसर कुमार सिंह का दावा है कि अगर वे जीतते हैं तो लाखा न केवल लाखों का होगा, बल्कि भ्रष्टाचार मुक्त ग्राम सरकार भी बनाएंगे। यही नहीं, युवा प्रत्याशी की माने तो साय सरकार के कार्यकाल में विकास की खूब गंगा बह रही है। बस, जरूरत है तो उसे अपनी तरफ मोड़ने की।

                              जिले में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी हलचलें तेज होने लगी है। प्रत्याशी जहाँ अपने प्रचार-प्रसार के लिए जोर-शोर से जुट गये हैं। वहीं ग्रामीण मतदाताओं में भी चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत लाखा में पंच व सरपंच पद के प्रत्याशी जगह-जगह बैनर पोस्टर लगवाने में व्यस्त हैं। ग्राम पंचायत लाखा में कुल 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं। सभी वोट पाने के लिए अपने-अपने स्तर पर मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। कोई विकास की गंगा बहाने का दावा कर रहा है तो कोई हर समस्या के समाधान का दावा कर रहा है।

           ऐसे में युवा प्रत्याशी केसर कुमार सिंह का कहना है कि राज्य में जनहित और विकास कार्यों की अनेक योजनायें चल रही हैं, लेकिन गाँव के प्रत्येक जरूरतमंद गरीबों तक इसका लाभ नहीं पहुँच रहा है। आवास, राशनकार्ड, वृद्धा व निराश्रित पेंशन जैसी आवश्यक और महत्वपूर्ण सुविधाओं से कई ग्रामीण वंचित हैं। बरसों से यहाँ स्थायी रूप से बसे ऐसे कई परिवार हैं जो मताधिकार से अब भी वंचित हैं।सीधे, सरल तथा भीरू स्वभाव होने के कारण ग्रामीण अपने हक के लिए लड़ नहीं पाते और इसी का फायदा भ्रष्टाचारी उठाते हैं। यही कारण है कि ग्रामीण अंचलों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। विकास की गंगा तो विष्णुदेव साय की सरकार बहा रही है जरुरत है उसे रोक कर गाँव की ओर मोड़ने की, यदि ग्रामवासी मुझे आशीर्वाद देते हैं तो गाँव को भ्रष्टाचार मुक्त कर मैं निःस्वार्थ भाव से हर एक व्यक्ति को उसका जायज हक दिलाने में तत्पर रहूँगा।

            उन्होंने यह भी कहा कि पीडीएस के चावल वितरण में अनियमितता, सड़क, बिजली, शुद्ध पेयजल, तालाब गहरी सौन्दर्यकरण, प्रवेश द्वार निर्माण, नालियों के निर्माण तथा सफाई, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाओं में सुधार कराना मेरी जिम्मेदारी रहेगी। इसके अलावा नजदीकी क्षेत्र में स्थापित उद्योगों को जन सहयोग से गाँव की उन्नति, रोजगार, स्वास्थ्य शिविर तथा अन्य जनहित सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करने की मेरी पूरी कोशिश रहेगी। वारंटी-गारंटी का जमाना है कार्यकाल पाँच साल का है तो सेवा की वारंटी भी पूरे पाँच साल की रहेगी। लाखा ग्राम पंचायत दशकों बाद अनारक्षित मुक्त घोषित हुआ है और इस बार के चुनाव में यहाँ का माहौल काफी दिलचस्प और रोचक हो सकता है, क्योंकि सरपंच पद के लिए चार नहीं, 6 नहीं पूरे आठ प्रत्याशी मैदान में हैं और वोटर 917 हैं।

        बात तह तक की करें तो यह ग्राम जिला मुख्यालय के नजदीक होते हुए भी किसी आईपीएस या आईएएस जैसे बड़े अधिकारी अथवा मंत्री के पदार्पण का सौभाग्य प्राप्त नहीं कर सका। यह गाँव आरक्षण और विकास के नाम पर दशकों से ठगाता आया है और इस बार भी लगभग सभी प्रत्याशियों द्वारा वही रटा-रटाया शब्द "विकास" नाम का झुनझुना बजा कर ग्रामवासियों को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है और संभवतः वोटरों को मनाने व लुभाने की जो परिपाटी चली आ रही है उस पर भी अमल किये जाने की भी कोशिश की जाएगी, लेकिन जनता भी समझदार और जागरूक है। एक बार के लाभ को नहीं, वरन पूरे पाँच साल की वारंटी-गारंटी को चुनना चाहेगी।

You may also like