Home छत्तीसगढ़ मनरेगा कार्य के दौरान मजदूर की मौत, कलेक्टर ने बढ़ाए मदद के हाथ

मनरेगा कार्य के दौरान मजदूर की मौत, कलेक्टर ने बढ़ाए मदद के हाथ

by SUNIL NAMDEO

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। मनरेगा कार्य के दौरान एक मजदूर की अचानक मौत होने के मामले में प्रशासन ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए शोक के महासागर में डूबे आदिवासी परिवार की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। कलेक्टर ने दिवंगत की पत्नी को 25 हजार रुपए का चेक सौंपते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाई।

                                  डॉ. संजय कन्नौजे के दिशा निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन के मार्गदर्शन में बरमकेला विकासखंड के ग्राम पंचायत जामपाली निवासी ललिता सिदार के पति राजेन्द्र सिदार का मनरेगा कार्य स्थल में मौत हो जाने पर उनके पत्नी ललिता सिदार को जनपद पंचायत बरमकेला में सीईओ अजय पटेल, सुधा कश्यप एवं मनरेगा पीओ के द्वारा आर्थिक सहायता राशि 25 हजार का चेक प्रदान किया। इस दौरान सरपंच दामिनी नरेश साहू और रोजगार सहायक उपस्थित थे।

दरअसल, विगत 12 दिसंबर 2022 को राजेन्द्र सिदार (45 वर्ष) को मनरेगा कार्य स्थल पर ही काम करते समय अचानक बेहोश हो जाने पर नजदीकी सीएचसी बरमकेला इलाज हेतु लाया गया था, जहाँ डॉक्टर के चेक करने पर मौत होना बताया गया। पीएम रिपोर्ट में हार्ट अटैक आने पर मृत्यु होना बताया गया।

आर्थिक सहायता के लिए ललिता सिदार द्वारा कलेक्टर सारंगढ़ को पत्र प्रेषित किया गया था, जिससे कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने आर्थिक सहायता राशि 25 हजार स्वीकृत किया गया। पीड़ित परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला परिवार है।

You may also like