Home रायगढ़ न्यूज जानें अपना बूथ :  जिला प्रशासन की विशेष पहल

जानें अपना बूथ :  जिला प्रशासन की विशेष पहल

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। ‘जानें अपना बूथ’ रायगढ़ जिला प्रशासन की खास पहल है। जो जिले के उन 175 मतदान केंद्रों के मतदाता जागरूकता के लिए विशेष रूप से तैयार कर चलाई जा रही है। जहां पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत औसत से कम रहा है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की पहल पर यह विशेष अभियान शुरू किया गया है।

                    इन चिन्हित मतदान केंद्रों में बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची के वितरण के साथ मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र में आमंत्रित किया जा रहा है। उनके लिए पेंटिंग, रंगोली, क्विज प्रतियोगिता जैसी स्पर्धाएं आयोजित की जा रही है। मतदाताओं को बताया जा रहा है कि वे अपने मतदान केंद्र तक कैसे पहुंच सकते हैं।

               7 मई को मतदान को मतदान दिवस के दिन मतदाताओं के लिए गर्मी को देखते हुए की जा रही व्यवस्थाओं जैसे छाया के लिए टेंट और पंडाल, पेयजल, ओआरएस और उपलब्धता अनुसार कूलर लगाने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों के कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों में आयोजन किए जा रहे हैं। जिससे लोग मतदान के लिए जागरूक होते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करें।

          जानें अपना बूथ कार्यक्रम में लोग भी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। बूथ स्तर पर आयोजित स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दे रहे हैं। जानें अपना बूथ कार्यक्रम में शामिल होने वाले मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई जा रही है। रायगढ़ जिला प्रशासन की यह विशेष पहल मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है।

You may also like