Home रायगढ़ न्यूज सूखे कंठ को तृप्त कर रहे खाकी वर्दीधारी

सूखे कंठ को तृप्त कर रहे खाकी वर्दीधारी

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ । भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिले के कई स्थानों पर राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए प्याऊ घर खोले गये हैं। इसी कड़ी में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा थाना के सामने मुख्य मार्ग पर प्याऊ का शुभारंभ किया गया है।

           प्याऊ में पहले दिन थाना चक्रधरनगर के पुलिकर्मियों ने राहगिरों को ठंडा पानी पिला। आने वाले दिनों में नवतपा को देखते हुए व्यस्तम रास्ते पर पुलिस की प्याऊ व्यवस्था को रहवासियों द्वारा पुलिस की अच्छी पहल बताया जा रहा है।

        आसमान से आग के समान बरस रही धूप ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। ऐसी विषम परिस्थिति में सड़क किनारे खुली जगह पर खाकी वर्दीधारी जिस तरह मानवीय सेवा कर अपना फर्ज निभा रहे है, वह तारीफ-ए-काबिल है।

You may also like