Home रायगढ़ न्यूज जिंदल विद्यालय के कथक रॉकर्स ने दार्जिलिंग में पाया प्रथम पुरस्कार

जिंदल विद्यालय के कथक रॉकर्स ने दार्जिलिंग में पाया प्रथम पुरस्कार

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कत्थक रॉकर्स दुर्ग द्वारा 30 मई से 2 जून तक दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) में ऑल इंडियन नेशनल अखिल भारतीय नृत्य, संगीत और ललित कला तरांगण महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। इसमें ओपी जिंदल विद्यालय तराईमाल के छात्र-छात्राओं ने समूह नृत्य ,समूह गान एवं चित्रकला स्पर्धा में भाग लेकर शीर्ष स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों का नाम रोशन किया।

छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुति से जजों और दर्शकों का मन मोह लिया। उनकी प्रस्तुति में ऊर्जा, तालमेल और नवीनता का अद्भुत संगम देखने को मिला। परिणाम स्वरूप उन्हें प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। चित्रकला प्रतियोगिता में भी श्रेया प्रधान कक्षा 12वीं की छात्रा की कलात्मक क्षमता, रंगों का सधा हुआ प्रयोग और विचारों की गहराई उनके चित्र को अद्वितीय बना रही थी और इसी विधा से ही उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं ने भी अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिए अविस्मरणीय क्षण है। हम अपने माता-पिता और गुरुजनों का आभारी हैं जिनके सहयोग और प्रोत्साहन से यह संभव हो सका। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। यह विद्यालय के छात्रों के लिए एक प्रेरणा है कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त किया जा सकता है।
ओपी जिंदल विद्यालय तराईमाल की कुशल प्राचार्या श्रीमती अलका गोडबोले को उनकी अनुकरणीय नेतृत्व और शिक्षा के प्रति अभिनव दृष्टिकोण के लिए भी सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर कहीं ना कहीं गुरुजनों का भी योगदान रहता है। शिक्षकों के अथक प्रयासों जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक मजबूत नींव बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। छात्र मन को आकार देने की प्रति उनके समर्पण को सराहना करते हुए सकारात्मक सहयोग के लिए विद्यालय के नृत्य शिक्षक योगेश मित्तल तथा संगीत शिक्षक विद्याशंकर त्रिवेदी को गुरु आचार्य श्रेष्ठ सम्मान दिया गया। प्राचार्या ने छात्र-छात्राओं की इस शानदार सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों की कड़ी मेहनत, समर्पण का परिणाम एक अद्भुत प्रदर्शन के रूप में सामने आया। नृत्य, संगीत और चित्रकार शिक्षक की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें भी बधाई दी।

You may also like