Home रायगढ़ न्यूज जिंदल स्कूल की छात्रा निधि और सताक्षी ने नेशनल क्लासिकल डांस में दिखाया दम

जिंदल स्कूल की छात्रा निधि और सताक्षी ने नेशनल क्लासिकल डांस में दिखाया दम

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कृष्ण ललित कला महाविद्यालय द्वारा राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय कत्थक नृत्य प्रतियोगिता कौशल महोत्सव का आयोजन किया था। इसमें नगर के साथ-साथ पूरे प्रदेश से काफी बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में जिंदल स्कूल की छात्रा और पूर्व पार्षद व समाजसेवी अनूप रतेरिया की सुपुत्री निधि रतेरिया ने भी हिस्सा लिया। निधि ने युगल नृत्य किया। निधि रतेरिया के साथ सताक्षी सतपति ने इस कौशल महोत्सव में शानदार प्रस्तुति दी।

                 निधि पूर्व पार्षद अनूप रतेरिया व शालिनी रतेरिया की सुपुत्री हैं। निधि शुरू से ही मेधावी छात्रा हैं। पढ़ाई के साथ-साथ कला के क्षेत्र में उनकी विशेष रुचि रती हैं। निधि व सताक्षी ने इस नेशनल कंपटीशन सेमी क्लासिक में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उनकी इस सफलता पर जिंदल स्कूल परिवार ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

You may also like