तमनार क्षेत्र के ग्रामीणों ने बैठक कर जेपीएल के खिलाफ बनाई रणनीति
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिंदल पावर प्लांट तमनार द्वारा केलो नदी में गंदा पानी छोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। ऐसे में जागरूक ग्रामीणों ने जेपीएल के खिलाफ बैठक करते हुए ठोस रणनीति भी तैयार की, ताकि जलदायिनी केलो नदी का अस्तित्व बच सके।
कोसमपाली-सारसमाल के शिवपाल भगत, दुकालू राम, कन्हाईराम पटेल तथा अन्य ग्रामीणों ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण भोपाल एनजीटी के आदेश का राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा पालन न किये जाने को लेकर 25 जून को रायगढ़ जिले के तमनार विकास खंड के ग्राम पंचायत कोसमपाली सारसमाल में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया।
बैठक में कोसमपाली-सारसमाल के अलावे गारे, पेलमा, मुड़ागांव, लमदरहा, टिहली रामपुर के महिला और पुरुष ने भाग लिया। साथ ही आगे की रणनीति तैयार की गई। ग्रामीणों ने काफी विचार मंथन के बाद सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया कि केलो नदी में समाहित हो रहे जेपीएल के दूषित पानी को रोकने के लिए वे हर संभव लड़ाई भी लड़ेंगे, मगर नदी के अस्तित्व को बचाकर ही दम लेंगे।