![](https://srijannews.in/wp-content/uploads/2024/12/img-20241210-wa029222065160787588675584-1024x556.jpg)
![](https://srijannews.in/wp-content/uploads/2024/12/img-20241202-wa047734540138736943931647-706x1024.jpg)
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर 14 न्यूज़ बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में कल फाइनल मैच जावेद मेमोरियल क्रिकेट अकादमी विरुद्ध गुरुकुल क्रिकेट अकादमी मध्य खेला गया। गुरुकुल क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 188 रन का टारगेट जावेद मेमोरियल क्रिकेट अकादमी को दिया, जिसे जावेद मेमोरियल क्रिकेट अकादमी ने 29.4 बाल में हासिल कर लिया और 2024 के रायगढ़ कप पर अपना कब्जा किया।
![](https://srijannews.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241210-wa0292107667391024363245010.jpg)
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सरनदीप सलूजा (डायरेक्टर त्रिनिटी ग्रैंड होटल), महेंद्र यादव (उपाध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ) विनोद सिंह राजपूत(मैनेजर बेल) सौरभ कुमार (सीनियर इंजीनियर बेल) तथा राकेश पांडेय थे। सभी अतिथियों ने बच्चों को खेल के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देने की सलाह दी। उनके खेल को देखते हुए रायगढ़ में क्रिकेट के भविष्य को बेहतर बताया और गुरुकुल क्रिकेट अकादमी को इस आयोजन के लिए बधाई दी।
![](https://srijannews.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241230-wa00732519523962356291420.jpg)
इस पूरी प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब गुरुकुल के अंकुश को मिला। वहीं बेस्ट बॉलर कृष्ण रहे तथा बेस्ट फील्डर शौर्य गुप्ता को मिला। बेस्ट कीपर के अवार्ड बिलासपुर के कीपर को मिला और बेस्ट बैट्समैन अंकित मिश्रा रहे। आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट का आठवां वर्ष था।