Home रायगढ़ न्यूज ITI के NCC कैडेट्स ने निकाली सद्भावना रैली

ITI के NCC कैडेट्स ने निकाली सद्भावना रैली

by SUNIL NAMDEO EDITOR

केलो डैम और आसपास क्षेत्र में स्वच्छता मुहिम चलाकर लोगों को किया जागरूक

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ 28वीं बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर करनाल हेमंत कुमार झा के निर्देश के अनुसार गवर्नमेंट आईटीआई रायगढ़ के एनसीसी कैडेट्स ने सद्भावना रैली निकालते हुए लाखा में स्वच्छता अभियान चलाया।

             रैली को गवर्नमेंट आईटीआई रायगढ़ के प्रिंसिपल खूंटे और ANO पीके सिंह तथा नंदकिशोर पटेल ने हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। रैली के उद्देश्य को सार्थकता बनाने के लिए केलो डेम जाकर केलो पार्क एवं आसपास की स्थान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं, आम नागरिकों को स्वच्छता के बारे में जानकारी भी प्रदान की गई, जिससे रायगढ़ जिले में हमेशा स्वच्छता बनी रहे।

                        यही वजह रही कि एनसीसी कैडेट्स ने केलो डेम एवं केलो पार्क का भ्रमण किया। केलो डेम से कैडेटस को ये सिखलाया गया कि जिस प्रकार डेम बहुत मजबूती से बना रहता है, उसी प्रकार उनको भी जीवन में हमेशा मजबूत रहना चाहिए। इस रैली को सीनियर अंडर ऑफिसर दिव्यांशु साहू ने लीड करते हुए सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।

You may also like