Home रायगढ़ न्यूज एनटीपीसी लारा में आईपीएस-2025 का हुआ यादगार समापन

एनटीपीसी लारा में आईपीएस-2025 का हुआ यादगार समापन

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एनटीपीसी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आारतीय विद्युत स्टेशन (आईपीएस-2025) ओएंडएम सम्मेलन गत 15 फरवरी को टेक्नोगैलेक्सी पुरस्कार वितरण के साथ भट्य समापन हुआ।

       उल्लेखनीय है कि टेक्नोगैलेक्सी प्रदर्शनी में कुल 59 स्टॉल (43 विक्रेता श्रेणी और 16 एनटीपीसी के) ने अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया, जिसे विद्युत पेशेवरों ने खूब सराहा। समापन सत्र में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में रविन्द्र कुमार, निदेशक (प्रचालन), पीके मिश्रा क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र-I एवं ऐश एनआई), एके मनोहर, कार्यकारी निदेशक – प्रचालन सेवाएं यूएच गोखे, कार्यकारी निदेशक (यूएसएससी) और निर्णायक मंडल के सदस्यों ने एनटीपीसी श्रेणी में परिक्षेत्र-॥, भुवनेश्वर को टेक्नोगैलेक्सी विजेता ट्रोफी प्रदान की। इसके अलावा एनटीपीसी पश्चिमी क्षेत्र-॥।, नवा रायपुर और एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड को क्रमशः दूसरा और तीसरा पुरस्कार प्रदान किया।

   गणमान्य व्यक्तियों ने विक्रेता श्रेणी में मेसर्सं गुब्बी सिविल इंजीनियरिंग, मेसर्स जन्यु टेक और मेसर्स मिस्ट रेजोनेंस को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर टेक्नोगैलेक्सी ट्रॉफी भी वितरित की। तीन दिवसीय सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय-21, राष्ट्रीय-143 और एनटीपीसी-262 श्रेणियों में कुल 426 शोध- पत्र प्राप्त हुए। हालांकि, विभिन्न विषयों पर कुल 90 शोध-पत्र (अंतरष्ट्रीय-11, राष्ट्रीय-26 और एनटीपीसी-53) प्रस्तुति के लिए चुने गए।

You may also like