Home क्राईम न्यूज अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का पर्दाफाश : नशे के दो सौदागर पकड़ाए

अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का पर्दाफाश : नशे के दो सौदागर पकड़ाए

by SUNIL NAMDEO

हमीरपुर जांच चौकी में आरोपियों से 1.204 किलो ग्राम गांजा जब्त

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा पर स्थित हमीरपुर आबकारी जांच चौकी पर गांजा तस्करी करते हुए दो युवक पकड़े गए। कार्रवाई के दौरान 1.204 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
  कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन और प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी क्रिस्टोफर खलखो के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ओड़िशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही एक काले-हरे रंग की मोटरसाइकिल को घेराबंदी कर रोका। तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्तियों के पास से काले रंग के पिट्ठू बैग में रखा भूरे-हरे रंग के प्लास्टिक पन्नी में कलीनुमा गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में इलियास तिर्की, निवासी आमाटिकरा, थाना बांगो जिला कोरबा एवं दीपक टोप्पो, निवासी बीसबहरी, थाना बगीचा, जिला जशपुर शामिल हैं। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।
                        इस कार्रवाई में आबकारी वृत्त घरघोड़ा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक रागिनी पटेल, आबकारी उपनिरीक्षक जितेश नायक, आबकारी वृत्त रायगढ़ (उत्तर), रायगढ़ (दक्षिण), खरसिया प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक अंकित अग्रवाल, याजेंद्र कुमार मेहर, कुशल कुमार पटेल, आबकारी आरक्षक लाकेश नेताम, प्रवीण जांगड़े, कुलदीप ठाकुर महिला आरक्षक अनिशा तिर्की एवं आबकारी जांच चौकी सुरक्षा कर्मियों का विशेष योगदान रहा।

You may also like