रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला, माध्यमिक एवं हाईस्कूल चांदमारी रायगढ़ में 78 वॉं स्वतंत्रता दिवस,शास. हाईस्कूल चांदमारी की शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती शोभा शर्मा, माध्यमिक शाला के शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्रवण सिदार, शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला के शाला विकास समिति के अध्यक्ष महेन्द्र यादव, वार्ड पार्षद श्रीमती रंजना कमल पटेल द्वारा समस्त एसएमडीसी एवं एसएमसी के सदस्यगण, पालकगण एवं शालेय परिवार की उपस्थिति में भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर एवं शहीदों को श्रद्धांजलि देकर ध्वजारोहण किया गया। वहीं, राष्ट्र गान गाया गया एवं गगनभेदी, जयघोष के नारे भी लगाए गए।
डॉ. मनीषा त्रिपाठी द्वारा ओज पूर्ण शैली में मंच संचालन करते हुए प्राचार्य श्रीमती दीप्ति अग्रवाल को स्वागत उद्बोधन हेतु आमंत्रित किया। प्राचार्य श्रीमती दीप्ति अग्रवाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् शाला परिसर में स्थित तीनों शालाओं के शाला विकास समिति के अध्यक्षों, वार्ड पार्षद एवं श्याम लाल सारथी के द्वारा संबोधित किया गया। सभी ने स्वतंत्रता की महत्ता, विकसित भारत बनाने में प्रत्येक भारतीय नागरिक की भूमिका व उनके कर्तव्य को विशेष रूप से रेखांकित किया।
उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित हुए शिक्षक
शाला विकास समिति अध्यक्ष महेन्द्र यादव द्वारा उपस्थित जनो के समक्ष शाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शत-प्रतिशत शाला में उपस्थिति, अनुशासन, उत्कृष्ट मंच संचालन, परिसर में स्थित तीनों शालाओं के मध्य समन्वय स्थापित करने एवं विभागीय दायित्वों को निष्ठापूर्वक निर्वहन हेतु डॉ. मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। श्रीमती अर्चना स्वर्णकार वरिष्ठ व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल चांदमारी रायगढ़ को सुदीर्घ अध्यापन कार्य हेतु मुकेश मेहेर शिक्षक माध्यमिक शाला चांदमारी को उत्कृष्ट मार्गदर्शन हेतु देव कुमार पैंकरा सहायक शिक्षक, शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला को निष्ठापूर्वक दायित्व निर्वहन हेतु सम्मानित किया गया।
शोभा शर्मा व महेन्द्र यादव अध्यक्ष द्वय ने किया पुरस्कृत
बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत देशभक्ति गीत व लोकगीत अंतर्गत सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर चार चांद लगा दिए। इतवार सिंह के बच्चों के साथ किए गए नृत्य ने समां बांधा।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को महेन्द्र यादव जी द्वारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले बच्चों को श्रीमती शोभा शर्मा अध्यक्ष द्वय द्वारा पुरस्कृत किया गया। बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए नगद पुरस्कार भी दिया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय विज्ञान मेला में सहभागी बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चे अत्यंत हर्षित हुए। आगंतुकों ने गरिमामय कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा एवं सराहना की।
इनकी रही सहभागिता
सभी आगंतुकों हेतु स्वल्पाहार की व्यवस्था शालेय परिवार द्वारा किया गया। बच्चों को मिष्ठान वितरण श्रवण सिदार अध्यक्ष माध्यमिक शाला चांदमारी एवं शिक्षाविद् पूर्णानंद शर्मा द्वारा किया गया। साउंड सिस्टम की व्यवस्था पार्षद श्रीमती रंजना कमल पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुलाम रहमान, श्रीमती मेहरून्निशा,
इतवार सिंह, श्यामलाल सारथी,अमित शर्मा, प्रदीप पटनायक, मंजू यादव, संजय पंडा,
सुमीत मालाकार, सचिन सारथी, लक्की देवांगन, श्रीमती कल्पना यादव, श्रीमती पंकजलता यादव प्रर्तती यादव, राजकुमारी नाग,
सुमन कुमार बरेठ,
शंभू कसेरा आदि की उपस्थित रही। मंच संचालन डॉ.
मनीषा त्रिपाठी
और आभार प्रदर्शन श्रीमती अर्चना स्वर्णकार एवं छायांकन मुकेश मेहेर व रुपेश कुमार मेहर
ने किया।