Home रायगढ़ न्यूज मदरसा अहमदिया साबरिया में मनाई गई यौमे आजादी

मदरसा अहमदिया साबरिया में मनाई गई यौमे आजादी

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। 15 अगस्त को मस्जिद गरीब नवाज प्रांगण में यौमे आजादी मनाई गई. हजरत मौलाना मोहम्मद दानिश साबरी रुदौलवी ने ध्वजारोहण कर अवाम को यौमे आजादी की मुबारकबाद दिया.

     छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के सदस्य गुलाम रहमान खान, सीरतुन्नबी कमेटी के सदर हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन साबरी, मदरसा अहमदिया साबरिया के साबिक सदर शेख कलीमुल्लाह वारसी ने अवाम को मुबारकबाद देते हुए कहा कि आज का दिन आजाद हिंदोस्तान के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों शहीदों को याद करने का दिन है, आजादी का बिगुल बजाने की वजह से जेलो में जुल्मों सितम सहने वालों आजादी के मतवालों को याद करने का दिन है. आजादी के दीवानों को याद करने के साथ उनके सपनों को भी याद करने का दिन है. इस बात को भी याद करने का दिन है कि उन्होंने आजाद हिंदुस्तान में आवाम के लिए क्या-क्या ख्वाब देखे थे. क्या उनके ख्वाब पूरे हो रहे हैं? हमें इस बात पर भी गौर करना चाहिए कि आजादी के बाद हमारी जो स्थिति थी, आज 79 साल बाद हमारी क्या स्थिति है. इसका तुलनात्मक अध्ययन करना चाहिए, हम आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो चुके हैं, शिक्षा के क्षेत्र में हम काफी पिछड़े हैं. इस हालात से उबरने के लिए हम सबको मिलकर कोशिश करनी होगी. दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम पर भी जोर देना होगा तब जाकर के मुस्लिम समाज की तस्वीर बदलेगी.

      कार्यक्रम में हजरत मौलाना मोहम्मद दानिश साबरी, हजरत मौलाना मोहम्मद फैज साबरी, हाजी वसी अहमद साबरी शेख कलीमुल्लाह वारसी, हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन, हाजी शेख अब्दुल्लाह साबरी गुलाम रहमान खान, शेख अतहर हुसैन, हिदायत खान, मोहम्मद मतीन कुरैशी शेख यावर हुसैन अख्तर खान साबरी, इफ़्तेख़ार अली ड्राइवर , रविंद्र पटेल, मोहम्मद रेहान, मोहम्मद उस्मान, मोहतरमा गजाला फरहत आदि के अलावा मदरसा अहमदिया साबिरिया, मदरसा कनीज फातिमा के बच्चे एवं बच्चियां प्रोग्राम में शामिल थीं. प्रोग्राम के आखिर में मदरसा अहमदिया साबिरिया के सदर हाजी शेख अब्दुल्ला साबरी ने प्रोग्राम में शिरकत करने वाले सभी मेहमानों का, मदरसा अहमदिया साबीरिया और मदरसा कनीज फातिमा के बच्चे और बच्चियों का शुक्रिया अदा किया और उम्मीद जताई के आगे भी मदरसा के प्रोग्राम में वे शिरकत करेंगे.

You may also like