Home रायगढ़ न्यूज रायगढ़ जिला टेलर मलिक कल्याण संघ का बेमियादी हड़ताल कल से

रायगढ़ जिला टेलर मलिक कल्याण संघ का बेमियादी हड़ताल कल से

by SUNIL NAMDEO EDITOR

पूंजीपथरा चौक में थम जाएंगे बड़ी गाड़ियों के पहिए, निजी कोयले खदानों से कम भाड़े के लिए होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ जिला टेलर मलिक कल्याण संघ के सदस्यों द्वारा 21 नवंबर को तड़के 6 बजे से पूंजीपथरा चौक में हड़ताल किया जाएगा।

            इसमें शारदा माइंस, अडानी माइन्स, अंबुजा माइंस और गारे-पेलमा 4/6 से गाड़ी मालिकों को लगातार कम भाड़ा दिया जा रहा है। इसमें वाहनों का किश्त निकलना भी बहुत मुश्किल है। आज रायगढ़ जिले का सबसे बड़ा काम अगर है तो इन्हीं 3-4 निजी खदानों में ही रह गया है, लेकिन इनके भाड़े इतने कम है कि उन भाड़ों में गाड़ी चलाना मुश्किल है। इसके साथ अडानी के ट्रांसपोर्टर के द्वारा बाहर जिलों और बाहरी प्रदेश से कम भाड़े में गाड़िया अपना काम करवाया जा रहा है।

                   उनसे बात करने पर रायगढ़ की गाड़ियों की जरूरत नहीं है, यह जवाब उसके द्वारा दिया जाता है। अगर खदान हमारे क्षेत्र, हमारे जिले में है तो पहले इन खदानों में पहली प्राथमिकता जिले के निवासियों की है, उसके बाद बाहरी लोगों की। इसी विरोध में कल सुबह 6 बजे से रायगढ़ जिला टेलर मलिक कल्याण संघ के द्वारा पूंजीपथरा चौक में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी, जब तक यह खदान प्रबंधक हमें हमारा यूनियन भाड़ा नहीं देते तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।

        यूनियन के जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि इस आंदोलन का उद्देश्य आम जनता को किसी भी प्रकार से परेशान करना नहीं हैम इस आंदोलन में छोटी गाड़ियां और आम जनता प्रभावित नहीं होंगे। कोई उग्रता जिससे कानून का उल्लंघन हो, इस बात का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा। यह लड़ाई खदान प्रबंधन से अपनी रोजी-रोटी और व्यापार के लिए है और उस ट्रांसपोर्टर से है जो रायगढ़ की जनता को कुछ नहीं समझता।इ समें पूरे रायगढ़ के निवासियों, राजनीतिक पार्टियों और मीडिया से भी सहयोग की अपेक्षा है।

You may also like