Home क्राईम न्यूज दुल्हन बनाने का झांसा देकर किशोरी से अनाचार

दुल्हन बनाने का झांसा देकर किशोरी से अनाचार

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़। तमनार पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये 24 घंटे के भीतर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

            बालिका की मां द्वारा थाना तमनार में आरोपित नूतन चौहान (27 साल) के विरूद्ध पिछले 4 महीनों से नाबालि का शारीरिक शोषण करने संबंधी लिखित आवेदन दिया गया था। फरियादी के मुताबिक युवक नूतन चौहान का इसके घर आना जाना था। बच्चे भी नूतन के घर जाते थे। पिछले दिनों बड़ी बेटी बताई कि 20 दिसंबर के दोपहर नूतन चौहान के घर गई थी, जहां नूतन शादी कर अच्छे से रखूंगा कहकर शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद भी कई बार संबंध बनाया है। किशोरी के घरवालों ने लोक लाज से बचने नूतन चौहान को लड़की से शादी करने को लेकर चर्चा की। नूतन चौहान शादी से साफ इंकार कर दिया। नाबालिग का शारीरिक शोषण के संबंध में प्राप्त आवेदन पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा तत्काल आरोपित नूतन चौहान (27 साल) परधारा 376,376(2)(n) IPC 6 Pocso Act के तहत अपराध कायम कर महिला विवेचक से पीड़ित किशोर बालिका का कथन, मेडिकल कराकर एक टीम आरोपी गिरफ्तारी के लिए रवाना किये। आरोपी नूतन चौहान को पुलिस ने अपराध कायम करने के कुछ देर बाद ही हिरासत में लिया गया जिसे विधिवत मेडिकल कराकर गिरफ्तार किया गया और आज दोपहर न्यायालय पेश कर जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई में टीआई आशीर्वाद राहटगांवकर, एएसआई खेमराज पटेल, हेड कांस्टेबल देव प्रसाद राठिया, उषारानी तिर्की, कांस्टेबल अनूप मिंज, उधो पटेल की विशेष भूमिका रही है।

You may also like