Home छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन

श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन

by SUNIL NAMDEO

सांसद और विधायकों को भी  11 बिंदुओं पर दिया गया ज्ञापन

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक ने दर्जनों पत्रकार साथियों के साथ 11 बिंदुओं पर पत्रकार हित को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम संयुक्त कलेक्टर एसके टंडन के अलावे सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े को भी ज्ञापन सौंपा।

              ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य अब अपनी युवावस्था का 25 वर्ष पूरा करने जा रहा है। छतीसगढ़ राज्य साधनों एवं सुविधाओं से परिपूर्ण है जिससे समाज का हर वर्ग विकास की राह में अग्रसर है किन्तु समाज को दिशा देकर प्रजातंत्र में अपनी महती भूमिका निभाने वाला श्रमजीवी पत्रकार अपने आपको इससे वंचित पाता है। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ 11 मांग रखकर उसे पूरा करने की आस रखता है। जैसाकि पत्रकार कल्याण कोष की राशि बढ़ाकर 5 लाख की जाए। सम्मान निधि योजना में अधिमान्यता की शर्त समाप्त हो ताकि ग्रामीण साथियों को भी लाभ मिले। सम्मान निधि की राशि 15 हजार की जाए।

                                   पत्रकार साथियों के सुरक्षा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक समिति गठित की थी, उसका पुनर्गठन हो, उस समिति को अधिकार दिया गया था कोई भी पत्रकार साथी के विरुद्ध अपराध दर्ज होने पर बिना उच्चस्तरीय जांच के चालान पेश नही किया जा सकता था। साप्ताहिक, मासिक समाचार पत्र के संपादक को भी अधिमान्यता दी जाए। प्रदेश में पत्रकारों के लिए भी टोल टैक्स फ्री हो। प्रदेश के विश्राम गृह में पत्रकारों के लिए आरक्षण की सुविधा हो। शहर की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी वर्ष में दो बार भ्रमण करवाया जाए। वेज बोर्ड के नियमों के अनुसार प्रदेश के पत्रकारों और ग्रामीण संवाददाताओं को भी वेतन दिलवाने श्रम विभाग कार्यवाही करे। शासकीय विज्ञापनों में प्रदेश के अखबारों, स्थानीय चैनल को प्राथमिकता दी जाए। रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालय कस्बों में पत्रकारों को न्यूनतम दर पर जमीन दी जाए।

           ज्ञापन कार्यक्रम में यशवंत सिंह ठाकुर संभाग सचिव, गोल्डी नायक जिला अध्यक्ष, भरत अग्रवाल संरक्षक, गोपेश रंजन द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष सारंगढ़, धर्मेंद्र साहू ब्लॉक अध्यक्ष भटगांव, राहुल पांडेय तहसील अध्यक्ष सरसीवा, प्रदीप पटेल, अश्वनी साहू बरमकेला, ओमकार केसरवानी जिला उपाध्यक्ष, सदीप शर्मा, रामकुमार थूरिया जिला महासचिव, कमल चौहान, दिलीप टंडन, राजा खान, हसन अली, सुभाष जायसवाल, इंद्रजीत मेहरा, धीरज बरेठ, मुकेश साहू, भारत भूषण साहू, राजेंद्र साहू, सप्तम साहू, मणि शंकर जायसवाल, बादल सोनी, सतधनु सारथी, अरुण निषाद, भटगांव से सहदेव सिंह सिदार जिला उपाध्यक्ष, गनपत बंजारे, खिलेश्वर पटेल, देवनारायण साहू, धनीराम निराला, सरसीवा से प्रकाश दीवान, रमेश मनहर प्रमुख रुप से शामिल हुए।

You may also like