Home रायगढ़ न्यूज शांति बगिया में नंदू भैया और दिनेश को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

शांति बगिया में नंदू भैया और दिनेश को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

by SUNIL NAMDEO

खरसिया/रायगढ़ (सृजन न्यूज)। झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुए पूर्व गृहमंत्री नंदकुमार पटेल एवं उनके सुपुत्र दिनेश पटेल की 12वीं पुण्यतिथि पर रविवार को खरसिया विधायक उमेश पटेल सपरिवार नंदेली स्थित ‘शांति बगिया’ समाधि स्थल पहुंचे।उन्होंने भावुक होकर अपने शहीद पिता और भाई को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में उनकी माता, परिजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। पूरे क्षेत्र में भावुक माहौल रहा और श्रद्धासुमन अर्पण कर जननायक को याद किया गया। झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर नंदकुमार पटेल के समर्थकों ने समाधि स्थल पर पहुँचकर उन्हें नमन किया।

   दूसरी तरफ मदनपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विधायक उमेश पटेल ने भावुक होते हुए कहा, शहीद पिता नंदकुमार पटेल के अधूरे सपनों को साकार करने के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि 25 मई 2013 का दिन न केवल खरसिया बल्कि समूचे प्रदेश कांग्रेस के लिए काला दिन था। उस दिन झीरम घाटी नक्सली हमले में मेरे पिता नंदकुमार पटेल, भाई दिनेश पटेल, महेन्द्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल सहित लगभग 30 कांग्रेस नेताओं की शहादत हुई थी।

उन्होंने बताया कि उनके पिता ने खरसिया को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए अपने जीवन का प्रत्येक क्षण ग्राम, गरीब, मजदूर और किसानों की सेवा में लगाया था। आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाना ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गवेल, रणधीर शर्मा सहित कई कांग्रेस नेताओं ने शहीद नंदकुमार पटेल के साथ बिताए संस्मरण साझा किए। सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का सफल संचालन राम शर्मा ने किया।

         पुण्यतिथि के अवसर पर प्रातः 10 बजे खरसिया शासकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को कांग्रेसजनों द्वारा फल वितरित किए गए। इस सेवा कार्य में कांग्रेस परिवार के कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इसके अलावा ठुसेकेला के बारातोरहीन दाई चौक में शहीद नंदकुमार पटेल एवं दिनेश पटेल की प्रतिमा में माल्यार्पण कर विधायक उमेश पटेल एवं उपस्थित कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

तत्पश्चात रेस्ट हाउस के सामने स्थित शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक स्थल पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण द्वारा विशाल महाभंडारे का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में आमजन ने मूंग भात, कढ़ी एवं पचमेली सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान विधायक उमेश पटेल ने अपने शहीद पिता की आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। वहीं युवा कांग्रेस खरसिया द्वारा भगवान परशुराम चौक, स्टेशन के पास पूड़ी-सब्जी का भंडारा आयोजित किया गया। सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर शहीद नंदकुमार पटेल एवं दिनेश पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

You may also like