रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रंगों का पर्व होली हर किसी के चेहरे पर खुशी बिखेर देता है, लेकिन जब मासूम नन्हे-मुन्ने बच्चे इसे अपने अल्हड़ अंदाज में मनाते हैं, तो यह उल्लास और भी रंगीन हो जाता है। ऐसा ही मनमोहक दृश्य रायगढ़ के अग्रणी शिक्षण संस्थान किण्डर वैली प्ले स्कूल में देखने को मिला, जहां गुरुवार को नन्हे विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग के साथ होली का पर्व मनाया।
रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों की मासूम मुस्कान और चंचल अदाएं देखते ही बन रही थीं। उनके छोटे-छोटे कदम जब गुलाल के रंगों में भीगकर उछलने लगे, तो पूरा स्कूल परिसर खुशियों से सराबोर हो गया। अबीर-गुलाल की सतरंगी आभा और बच्चों की खिलखिलाहट ने स्कूल को उत्सवमय बना दिया। जैसे ही होली के गीतों की धुन गूंजी, नन्हे बच्चों की टोली थिरकने लगी। गुलाल से सजे इन नटखट बच्चों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की मस्ती में डूबने का अनोखा आनंद लिया।
नानिहालों की मासूम शरारतें और हंसी-ठिठोली ने हर किसी का मन मोह लिया। इस उल्लास में स्कूल की शिक्षिकाएं भी शामिल हो गईं, जिससे माहौल और भी जीवंत हो गया। स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती रीनू थवाईत ने बच्चों को होली के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, सौहार्द और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। उन्होंने सभी से सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल होली मनाने की अपील की।
बहरहाल गुलाल की खुशबू, बच्चों की खिलखिलाहट और होली के गीतों की गूंज से किण्डर वैली प्ले स्कूल का यह आयोजन अविस्मरणीय बन गया। बच्चों की नन्ही मुस्कान और मासूम अदाओं ने इस पर्व को ऐसा रंग दे दिया, जिसे देखकर हर कोई आनंदित हो उठा।

