रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ जिले के कापू
थाना क्षेत्र के ग्राम कंड्रजा गेहूं बाड़ी विजय
नगर में बकरी चराने की मामूली बात को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब गांव के एक व्यक्ति ने 55 वर्षीय व्यक्ति पर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
मामले की रिपोर्ट पीड़ित की बेटी यशोदा दास महंत (22 वर्ष) ने थाना कापू में दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार
गत 16 जून की रात करीब 8.30 बजे यशोदा के पिता दयालु
दास महंत गांव के पियर दास के घर के पास खड़े थे, तभी गांव का ही
पूरन साय राठिया (55 वर्ष) वहां पहुंचा और आरोप लगाने लगा कि यशोदा उसकी बकरी खेत में चरा रही थी। इस पर दोनों में कहासुनी हुई
। दयालु दास ने समझाया कि गांव के सभी लोग बकरी चराते हैं, यह कोई नई बात नहीं है। विवाद बढ़ते ही
पूरन साय राठिया ने दयालु दास को अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। डरा-सहमा दयालु दास घर की ओर लौटने लगा, तभी
पूरन साय अपने घर से टांगी लेकर आया और पीछे से दौड़कर दयालु दास पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में दयालु दास को तुरंत ग्रामीणों द्वारा कापू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना पर थाना कापू पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी
पूरन साय राठिया को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 109, 296, 351(3) भारतीय न्याय संहिता
के तहत दर्ज मामले में रिमांड पर भेज दिया है। कापू पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत विवेचना की जा रही है।