79 वें स्वतंत्रता दिवस पर वित्तमंत्री ने किया ध्वजारोहण, परेड में टुकड़ियों ने किया आकर्षक मार्च पास्ट, स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ जिले में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ध्वजारोहण किया और परेड को सलामी दी। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। वहीं, विकास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। मंच पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में परेड की सलामी के पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। समारोह में 6वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना व एनसीसी कैडेट की टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने वीर जवानों पर गर्व है, जिन्होंने अपने असीम शौर्य और साहस से मातृभूमि का शीश हमेशा ऊंचा रखा। वर्ष 1947 में देश की आजादी के बाद पाकिस्तान की ओर से हुए आक्रमण से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक हमेशा हमारे जवानों ने तिरंगे का मान बढ़ाया है। पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी कृत्य का बदला लेने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिन्दूर चलाया गया। यह ऑपरेशन दुनियाभर में भारत के पराक्रम और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक बना।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य रखा है। इसी दिशा में हमने ‘छत्तीसगढ़ अंजोर विजन’ डॉक्यूमेंट के रूप में एक ऐसा रोडमैप तैयार किया है। इसके जरिए हम विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को साकार करेंगे। छत्तीसगढ़ देश का दूसरा राज्य है जिसने विजन डाक्यूमेंट तैयार किया है। इसमें हमने निकटवर्ती, मध्यवर्ती और दीर्घकालीन लक्ष्य रखे हैं। इन्हें पाने हमने सामाजिक आर्थिक विकास के 13 थीम चुने हैं और इनके क्रियान्वयन के लिए 10 मिशन तैयार किये हैं। हमारे राज्य के निर्माता अटल बिहारी बाजपेयी के सुशासन का दृढ़ संकल्प हमें शक्ति देता है। हम निश्चित ही जन-जन की सहभागिता से विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लक्ष्य को साकार करेंगे। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि देश के उन्यासीवें (79वें) स्वतंत्रता दिवस के साथ हम छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों की विकास यात्रा को ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ के रूप में मना रहे हैं और आज के इस शुभ दिन से छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ कर रहे हैं। सभी की भागीदारी से हम इस महोत्सव को अविस्मणीय बनाएंगे।
शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद परिवारजनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इनमें धरमजयगढ़ के शहीद आरक्षक स्व.लक्ष्मीनारायण, छाल के शहीद स्व.तनिकलाल पटेल, कापू के शहीद आरक्षक स्व. राजाराम एक्का, लैलूंगा के शहीद एपीसी स्व.पंचराम भगत, चक्रधरनगर रायगढ़ के शहीद प्लाटून कमाण्डर स्व. गीताराम राठिया एवं शहीद आरक्षक सुखसाय भगत, सिटी कोतवाली रायगढ़ के शहीद आरक्षक बीर सिंह श्रीवास एवं शहीद प्रधान आरक्षक राघवराम ओझा शामिल थे।
विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्री चौधरी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें परेड कमांडर-रक्षित निरीक्षक अमित सिंह एवं सेकेण्ड इन कमांड-उप निरीक्षक गेंदलाल साहू शामिल थे। इसी तरह सर्वश्रेष्ठ परेड प्रदर्शन (पुलिस बल) में प्रथम-नगर सेना महिला, द्वितीय-छ.ग.सशस्त्र बल 6 वीं वाहिनी एवं तृतीय-नगर सेना पुरूष बल तथा सर्वश्रेष्ठ परेड प्रदर्शन (पुलिस बल के अतिरिक्त) में प्रथम-एनसीसी सीनियर डिवीजन केजी पीडी आईटीआई, द्वितीय-एनसीसी सीनियर विंग केजी डीडी आईटीआई एवं तृतीय एनसीसी पीएमश्री नटवर इंग्लिश स्कूल रायगढ़ रहे। इसी तरह सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम (समूह नृत्य) में प्रथम-सेंट जेवियर्स स्कूल रायगढ़, द्वितीय-सेंट टेरेसा स्कूल रायगढ़, तृतीय-आदिवासी कन्या आश्रम गोढ़ी तमनार एवं सहभागिता में कार्मेल कान्वेंट स्कूल रायगढ़, आदर्श बाल मंदिर रायगढ़ तथा पीएमश्री नटवर इंग्लिश स्कूल रायगढ़ को मिला। इसी प्रकार बैण्ड के लिए सेंट टेरेसा स्कूल रायगढ़ को विशिष्ट पुरस्कार मिला।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री चौधरी ने विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें जिला कार्यालय सहित अन्य विभागों से उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित होने वालों में आयुक्त नगर निगम बृजेश सिंह क्षत्रिय, एसडीएम रायगढ़ महेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग अमित कश्यप, सहायक प्रबंधक बीएसएएल एस. के. अग्रवाल, तहसीलदार शिवकुमार डनसेना, जनपद सीईओ धरमजयगढ़ मदन लाल साहू, नायब तहसीलदार खरसिया सुश्री काजल अग्रवाल, किशन मिरी, श्रीमती अनिता महंत, अश्वनी कुमार पटेल, राजकुमार राठिया, नितुन कुमार मिरी, सुश्री ज्योति सिदार, रामनिवास साहू, उप अभियंता शशिकांत पटेल, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी संदीप केरकेट्टा और भुवनेश्वर बरेठ, डॉ. मित्रभानु गुप्ता, श्रीमती निर्मला ठाकुर, श्रीमती राबिया खान, तिलक राम पटेल, राजकुमार गोड़, अजय कुमार बंजारे, श्री संदीप यादव, वेदप्रकाश साव, उमेश कुमार सिन्हा, राकेश यादव, जीवन लाल नायक, कैलाश राउल, डॉ. धनसिंह पैंकरा, डॉ. प्रदीप पटेल, चंद्रशेखर साहू, कुमारी लता बरेठ, कुमारी रेशमा पटेल, सुनील कुमार प्रधान, लोभन साय सारथी, दासरथी सिदार, पूनम कुमार देवता, विजय कुमार चौधरी, श्रीमती रंजीत कौर घई, श्रीमती हेमपुष्पा यादव, श्रीमती कृष्णा महंत, श्रीमती जानकी यादव, डीकाराम शेष, श्रीमती सुनंदा प्रधान, श्रीमती फ्रांसस्किा खलखो, श्रीमती सुनीता लकड़ा, अशोक यादव, प्रशांत पण्डा, प्रदीप कुमार राठिया, सुश्री संतोषी देवांगन, यशवंत कुमार श्रीवास, दिलीप निषाद, राजेश कुमार पटेल, योगेश सारथी, आर.541 धरेन्द्र गोड़, सउनि मनमोहन बैरागी, आर. 311 रविन्द्र गुप्ता, म.आर.134 पंकजिनी गुप्ता, म.आर.236 आशा सिदार, आर.732 संजीव पटेल, आर.829 मनोज पटनायक, आर.210 रोशन एक्का, प्र.आर.459 मोहम्मद दिलदार कुरैशी, आर.712 लखेश्वर पुरसेठ, आर.207 शशिभूषण साहू, छेदी लाल पटेल, कार्तिकेश्वर यादव, भुवनेश्वर सिदार, विरेन्द्र साव, कु.ललिता सिदार, उप अभियंता सचिन गुप्ता, ग्राम रोजगार सहायक जयप्रकाश पटेल, सहायक विकास विस्तार अधिकारी सुश्री यमुना सिदार, रामकुमार भगत, कैलाश नारायण यादव, आलोक पण्डा, सुरेश पटेल, श्रीमती मणि उपाध्याय, नवदीप पटनायक, सलीम खान, विजय कुमार ठाकुर, सहदेव बेहरा, रामसिंह राठिया, नवीन गुप्ता, प्रकाश भगत, रामनारायण पटेल, सूरज देवांगन, आयुष गुप्ता, हरकेश्वर लकड़ा, श्रीमती शिव कुमारी तिवारी, प्रदीप पटेल, श्रीमती कहरो बाई कुजूर, नटवर महिलाने एवं श्रीमती रामबाई बेहरा शामिल हैं।














