Home रायगढ़ न्यूज ओड़िशा में हो रहा था रेत का अवैध परिवहन, जेसीबी और 3 ट्रैक्टर जब्त

ओड़िशा में हो रहा था रेत का अवैध परिवहन, जेसीबी और 3 ट्रैक्टर जब्त

by SUNIL NAMDEO

कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ने अवैध खनिज परिवहन पर गिराई गाज

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर तहसीलदार कोमल साहू ने अवैध रूप से डंप किये रेत को जेसीबी से लोड कर इच्छापुर ओडिशा ले जा रहे जेसीबी समेत 3 ट्रैक्टर (ओड़िशा आरटीओ का नंबर) को जब्त करते हुए थाना प्रभारी सरिया के सुपुर्द किया गया है।

            अपेक्स बैंक सरिया के पास कॉलेज के सामने रेत का अवैध रूप से पहले डंप करके रखा गया था, जिसका विगत 5-7 दिनों से ओडिशा की जेसीबी और ट्रैक्टर द्वारा अवैध परिवहन किया जा रहा था। अब इन गाड़ियों को आगे की कार्यवाही हेतु कार्यालय कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के माइनिंग शाखा को प्रतिवेदन प्रेषित किया जायेगा।

You may also like