Home रायगढ़ न्यूज आरएल हॉस्पिटल में 6 जुलाई को ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील गौनियाल रहेंगे उपलब्ध

आरएल हॉस्पिटल में 6 जुलाई को ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील गौनियाल रहेंगे उपलब्ध

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के गौशाला रोड स्थित डॉ. आरएल हॉस्पिटल में मरीजों की जाँच एवं परामर्श के लिए ह्रदय रोग विशेषज्ञ 6 जुलाई रविवार को रायगढ़ आएंगे। डॉ. सुनील गौनियाल यहाँ पूर्वान्ह 11 से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान वे पंजीकृत मरीजों की जाँच व इलाज करेंगे। डॉ. आरएल हॉस्पिटल में इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है।

               अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. सुनील गौनियाल सीने मे दर्द सांस लेने मे तकलीफ जल्दी थक जना, अनियमित ह्रदय गति, जी मचलना, सीने मे जलन, पेट और पीठ मे दर्द, बाये कंधे या बांह से बाएं शरीर मे दर्द फैलना आदि बीमारियों की जाँच एवं उपचार करेंगे।   इसके लिए अस्पताल के मोबाइल नंबर (9179618171) में अग्रिम पंजीयन किया जावेगा असुविधा के बचने के लिए अग्रिम पंजीयन करने की अस्पताल ने अपील की है।

You may also like