34

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर शहर के लक्ष्मीपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में प्रबंध कार्यकारिणी के व्यवस्थापक भैया/बहिन (छात्र-छात्राओं) एवं समस्त आचार्य/आचार्या की उपस्थिति में हवन-यज्ञ किया गया। तत्पश्चात भैया-बहिन का तिलक रोली से स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि ने सभी भैया-बहनों को इस सत्र अच्छे से अध्ययन करने एवं परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने के संबंध में कुछ टिप्स दिए। अंत में शांति मंत्र एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी आचार्य आचार्या का सहयोग रहा।

