Home रायगढ़ न्यूज प्रभात फेरी निकाल कर देश भक्ति का दिया संदेश

प्रभात फेरी निकाल कर देश भक्ति का दिया संदेश

by SUNIL NAMDEO EDITOR

तारापुर विद्यालय में 78वीं स्वतंत्रता दिवस पर हुए यादगार कार्यक्रम

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया। प्रातः विद्यालय में संस्था के प्रभारी प्राचार्य भोजराम पटेलद्वारा ध्वजारोहण किये जाने के पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा समवेत रूप से राष्ट्रगान किया गया। विद्यालय के एनसीसी इकाई द्वारा ड्रील एवं तिरंगे को सलामी परेड किया गया। फिर, प्रभात फेरी निकाली गई।

               प्रभात फेरी रायगढ़ से नंदेली मुख्य मार्ग पर दुर्गा चौक होते हुए आयुष चिकित्सा केन्द्र पहुंची। तत्पश्चात ग्राम की गलियों में भ्रमण कर पंचायत कार्यालय से बस्ती में भ्रमण करते हुए राजापारा एवं मांड नदी तटवर्ती मार्ग होते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंची। सांस्कृतिक संगोष्ठी में विद्यालय के विद्यार्थियों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी अतिथियों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का स्वागत अभिनंदन पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत भाषण नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी गई। शाला प्रबंध और विकास समिति के अध्यक्ष डोलनारायण पटेल ने अपनी स्वरचित कविता सुनाकर विद्यार्थियों को प्रेरक संदेश दिया। वरिष्ठ जनप्रतिनिधि यशवंत राज सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए अपना प्रेरक उद्बोधन दिया।

                   प्रभारी प्राचार्य भोजराम पटेल ने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ आजादी दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रधान पाठक कुमार साहू ने आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मंजू पटेल और रैली प्रभात फेरी का नेतृत्व एनसीसी आफिसर किरण कुमार पटेल के मार्गदर्शन में एनसीसी केडेट्स ने किया गया। अंत में सभी विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत तारापुर की ओर से सरपंच राजीव डनसेना ने मिष्ठान्न प्रसाद वितरित किया।

विद्यालय में प्रतिभाओं हुआ सम्मान

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कक्षा दसवीं एवं 12वीं कला, वाणिज्य तथा विज्ञान के छात्र-छात्राओं का प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं, संस्था के एनएसएस और एनसीसी के उत्कृष्ट कार्य करने वाले केडेट्स तथा स्वयंसेवकों का भी प्रशस्ति पत्र के साथ मेडल व पेन देकर सम्मानित किया गया।

You may also like