Home रायगढ़ न्यूज रामनवमी पर चांदनी चौक में दिखी गंगा जमुनी तहजीब

रामनवमी पर चांदनी चौक में दिखी गंगा जमुनी तहजीब

by SUNIL NAMDEO

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने शोभायात्रा के रामभक्तों का किया शानदार इस्तकबाल

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक और गंगा जमुनी तहज़ीब की हृदय स्थल रायगढ़ ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि जब आस्था और परंपरा एक साथ चलें, तो दृश्य केवल कोई जुलूस या शोभायात्रा का नहीं, बल्कि भक्ति और संस्कृति के महासागर का होता है। इस वर्ष की रामनवमी शोभायात्रा न केवल अपने भव्य स्वरूप के लिए उल्लेखनीय रही, बल्कि देश के कोने-कोने से आए कलाकारों और सर्व सामाजिक संगठनों के माध्यम से यह यात्रा श्रेष्ठ भारत की जीवंत मिसाल भी बनी।

               इसी कड़ी मे हर साल की तरह इस साल भी हिंदू मुस्लिम एकता का उदाहरण पेश करते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छात्र मदरसा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा चांदनी चौक में गुलाब जल एव फूल मालाओं से शोभायत्रा मे शामिल सभी रामभक्तों का भव्य स्वागत किया गया। यही नहीं, चॉकलेट, बिस्किट, शीतल जल पिलाकर रामभक्तों को रामनवमी की बधाई देते हुए हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी पेश की गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छात्र मदरसा प्रकोष्ठ के विभाग संयोजक चिंटू साबरी, हैदर खान, नियाज़ खान, सत्तार हुसैन, जफ़र मलिक के साथ पार्षद अमित शर्मा, पार्षद श्रीमती अन्नू सारथी, नानकून निषाद प्रमुख तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान यह भी तय किया कि हर साल सर्वसमाज के द्वारा सभी प्रकार के कार्यक्रमों में मुस्लिम जमात बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपना योगदान देगा ताकि रायगढ़ की गंगा जमुना तहजीब की परम्परा व भाईचारा हमेशा कायम रह सके।

You may also like