Home रायगढ़ न्यूज जीवन विद्या शिविर में बच्चे से लेकर बूढ़े और जवानों ने भी सीखा तीन ज्ञान

जीवन विद्या शिविर में बच्चे से लेकर बूढ़े और जवानों ने भी सीखा तीन ज्ञान

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले के पुसौर विकासखंड के ग्राम डूमरमुड़ा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में 24 अक्टूबर से 3 दिवसीय जीवन-विद्या शिविर का आयोजन हुआ।
                आज के भागमभाग जिंदगी में लोगों के पास ज्ञान के लिए वक्त नहीं है। दूसरी ओर मानवीय जागृति सेवा संस्थान गोर्रा के सौजन्य से डूमरमुड़ा और आसपास के कई गांवों के बच्चे, बूढ़े और जवान तीनों वर्ग के लोगों ने एक साथ बैठकर अस्तित्व सहज संसार का ज्ञान, स्वयं के स्वरूप का ज्ञान और मानवीयता के साथ जीने का ज्ञान पर संवाद विधि से चर्चा की।
इसमें ग्राम डूमरमुड़ा, मिड़मिड़ा, केसला, जतरी, पुसल्दा, बुलांकी, साहपुर (धर्मजयगढ़) और कालाखुटां बरमकेला सहित अन्य कई गांवों के लोग लगभग प्रतिदिन 60 से 70 की संख्या में शामिल होते। इस कार्यक्रम के प्रबोधक तेंदुवाही महासमुंद जिले से गेंदलाल कोकड़िया, सहयोगी राखी कोकड़िया व रागेश्वर कोकड़िया रहे।
सरपंच, जनप्रतिनिधि और शिक्षाविद् और शिक्षकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजक सुरेन्द्र गुप्ता रहे। यह कार्यक्रम तीनों पीढ़ियों के लिए यादगार, ज्ञानपूर्ण व प्रेरणादायी रहा।

You may also like