30 दिसंबर तक शिविर के आयोजन में 5 वर्ष से 50 वर्ष की आयु के साधक हों सकते हैं शामिल
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। आगामी 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आशीर्वाद होटल में निःशुल्क योग संस्कार शिविर के आयोजन ओजस योग मंदिर में तत्वावधान किया जायेगा।
ओजस योग मंदिर की संस्थापिका श्रेया अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्षों से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन प्रातः 7:30 से साढ़े 8 बजे तक निःशुल्क चलने योग संस्कार शिविर का उद्देश्य शहर वासियों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना है। ओजस योग मंदिर योग की जागरूकता घर-घर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। योग की सरल सहज विधि के साथ खानपान का स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव रोकने के टिप्स भी दिए जायेंगे।
श्रेया अग्रवाल ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि नई पीढ़ी के बच्चे भोजन के नाम पर मैगी, पिज्जा जैसे जंक फूड का अधिक सेवन कर रहे हैं। यही बीमारियों का कारण भी है। गरिष्ठ नुकसान देह भोजन की बजाय मिलेट्स जैसे पोषक अनाज का सेवन अधिक गुणकारी है।आंखों में चश्मा, हाईट ना बढ़ना, टाइप 1 डायबिटीज, कम उम्र में थायराइड, वजन का बढ़ना, मानसिक दुर्बलता और एलर्जी जैसी समस्याओं का कारण व निवारण की जानकारी भी शिविर के जरिए योग साधकों को उपलब्ध कराई जाएगी।
साथ ही शिविर के जरिए पूर्ण शारीरिक मानसिक व्यक्तित्व विकास के लिए योग और ध्यान के गुणों को अपनाये जाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। तकनीकी यंत्र मोबाइल, टीवी के दुरुपयोग से शारीरिक और मानसिक क्षति से बचने के उपायों से भी शिविर में अवगत कराया जायेगा। राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने एवं अपने कर्तव्यो के प्रति जागरूक रहने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। जल नेति, त्राटक, यज्ञ जैसी विधियों से शारीरिक व मानसिक शुद्धि का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
श्रेया अग्रवाल ने विश्वास के साथ कहा कि इस शिविर में शामिल होने वाले योग साधकों के जीवन में बदलाव अवश्य आयेगा। आसन प्राणायाम के नियमित अभ्यास से शरीर व मन की निराशा हताशा दूर होती है। व्यक्तित्व का विकास निरंतर योग के जरिए संभव है। इस शिविर के संबंध की अधिक जानकारी एवं निःशुल्क अग्रिम पंजीयन हेतु मोबाइल नंबर 7747007714 और 7747007715 में संपर्क किया जा सकता है।