बाल्को मेडिकल सेंटर नवा रायपुर और संजीवनी नर्सिंग होम की अनुकरणीय पहल
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल (संजीवनी) ने बताया कि समाज के कैंसर मरीजों को राहत देने के पवित्र उद्देश्य से आगामी 11 और 12 जनवरी को बाल्को मेडिकल सेंटर नवा रायपुर व संजीवनी नर्सिंग होम की पहल से निःशुल्क कैंसर जांच व परामर्श शिविर का भव्य आयोजन सांवडिया परिसर में स्व. श्रीमती सुमन अग्रवाल की स्मृति में किया जा रहा है। इस निःशुल्क कैंसर स्वास्थ्य शिविर के प्रायोजक रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर व सहयोग कर्ता संस्था आगाज एक नई पहल और टिल्लू मेमोरियल है। इसी तरह मीडिया पार्टनर “दैनिक केलो प्रवाह” अखबार और सोशल मीडिया पार्टनर “मुनादी डॉट कॉम” है। शिविर में सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ दीपांजन विश्वास अपनी सेवाएं देंगे।
ये मरीज कर सकते हैं संपर्क
दो दिवसीय इस निःशुल्क कैंसर जांच और परामर्श शिविर में स्तन गांठ मुंह में अल्सर या गले में गाँठ, मल या मूलविसर्जन की आदतों में परिवर्तन, थकान व वजन में अनापेक्षित बदलाव, लगातार खांसी या सांस लेने में तकलीफ, खून की कमी, सिकलसेल, एनीमिया, थैलेसेमिया, रक्त संबंधित बीमारियां, निगलने में कठिनाई या आवाज में बदलाव, रक्तस्राव या चोट न भरना, रजोनिवृत्ति के बाद रक्त जाना या असामान्य मासिक धर्म होने की समस्या विशेषज्ञों के मुताबिक कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। इन लक्षणों के मरीज शिविर में संपर्क कर सकते हैं।
उपलब्ध सेवाएं
इस दो दिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच व परामर्श शिविर में मेमोग्राफी मशीन, मुख कैंसर परीक्षण (ब्रश साइटोलॉजी), स्त्री कैंसर रोग संबंधी परीक्षण, (पेप स्मीयर) एवं FNAC की विशेष सुविधाएं उपलब्ध रहेगी व डॉ. दीपांजन बिस्वास कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ. अनिल तिर्की सामान्य एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ. मालती कुमारी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. भरत सुंभ जबड़े एवं मुख के सर्जन सेवा कार्य में समर्पित रहेंगे।