एमएसपी के लेबर कॉलोनी के कमरा नंबर 41 में राजस्थान के इलेक्ट्रिशियन की खून से लथपथ लाश बरामद, पुलिस जुटी जांच में
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एमएसपी के लेबर कॉलोनी के कमरा नंबर 41 में राजस्थान के एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस का दावा है कि इलेक्ट्रिशियन युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। उसने पहले खुद को इलेक्ट्रिकल शॉक दिया, फिर चाकू से अपनी गर्दन काटते हुए मौत को गले लगा लिया। सच क्या है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही होगा। यह सन्दिग्ध मामला शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
चक्रधर नगर थाना प्रभारी अमित शुक्ला को आज सुबह भनक लगी कि जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर ओड़िशा बॉर्डर से लगे जामगांव स्थित एमएसपी प्लांट के लेबर कॉलोनी के कमरा नंबर 41 में राजस्थान के जयपुर जिलान्तर्गत हरसोली निवासी दिलीप सिंह शेखावत पिता भगत सिंह (33 वर्ष) का गला सन्दिग्ध परिस्थितियों में कटा है और वह रक्तरंजित हालत में बेसुध पड़ा है। फिर क्या, थानेदार अमित शुक्ला ने सहायक उपनिरीक्षक नंदकुमार सारथी और प्रधान आरक्षक श्यामलाल साहू को तत्काल जामगांव रवाना किया।
पुलिस टीम जब घटना स्थल पहुंची तो प्रथमदृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ, लेकिन जब मृतक के रूम पार्टनर और आसपास के लोगों से बातचीत की तो कहानी कुछ और ही निकली। मृतक को करीब से जानने वाले कामगारों की माने तो 3 साल पहले राजस्थान से जामगांव आने वाला दिलीप एमएसपी में ठेकेदार नीरज सिंह के मातहत इलेक्ट्रिशियन का काम करते हुए कंपनी के लेबर कॉलोनी के कमरा नंबर 41 में बैचलर रूम पार्टनर के साथ रहता था। बताया जाता है कि दिलीप की शादी नहीं हुई थी। पिछले कुछ रोज से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी और वह अजीबोगरीब हरकते किया करता था।
एमएसपी के लेबर कॉलोनी के रूम नंबर 41 में दिलीप सिंह की लाश जिस हालत में बरामद हुई, उसे देख पुलिस को आशंका है कि उसने पहले खुद को करंट का झटका दिया। इलेक्ट्रिक शॉक से दिलीप की जान नहीं गई और वह मौत की दहलीज से लौट आया तो सिरफिरे ने धारदार चाकू से अपनी गर्दन रेंतते हुए खुदकुशी कर ली। चूंकि, बीती मंगलवार रात 12 से बुधवार तड़के 6 बजे तक दिलीप का रूम पार्टनर नहीं था, इसलिए आशंका यह भी है कि उसने आधी रात को ही आत्महत्या की होगी। इधर, दिलीप की मौत की खबर राजस्थान में उसके रिश्तेदारों को दी जा चुकी है। शेखावत परिवार के रायगढ़ आने के बाद गुरुवार को जिला चिकित्सालय में मृतक का पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल, चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुटी है।

