Home रायगढ़ न्यूज रायगढ़ के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट योगासन प्रदर्शन

रायगढ़ के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट योगासन प्रदर्शन

by SUNIL NAMDEO

दिव्या समेत 5 खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड, जिले में योग का सुनहरा पल

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सीमावर्ती प्रान्त ओड़िशा के राऊरकेला में गत दिवस राष्ट्रीय स्तरीय ओपन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियशिप में रायगढ़ जिले के खिलाड़ियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन भाग लिया। प्रतियोगिता में अलग – अलग जगहों से 11 आयु वर्गों व 5 विधाओं में योग प्रदर्शन के लिए 23 राज्यों से खिलाड़ी पहुंचे। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रायगढ़ के 16 खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किया।

                इसमें चेतन साहू ( गोल्ड), दिव्या पांडेय (गोल्ड), बृजेश शर्मा (गोल्ड), अमन सिंदर (गोल्ड), गोविंद बरेठ (गोल्ड), अक्षत गौतम ( गोल्ड), आरना दुबे ( गोल्ड), गुलशन वैष्णव ( सिल्वर), सायनदीप जैना (सिल्वर), अथर्व पटनायक ( सिल्वर), श्रीमती राजश्री शर्मा (ब्रॉन्ज), राजवीर सिंह( ब्रॉन्ज), अनुपम सामंता (ब्रॉन्ज), उद्धव बारीक (ब्रॉन्ज), प्रशांत समांतराय ( ब्रॉन्ज) एवं कोच के रूप में लीलाधर बरेठ ने प्रतियोगिता में भूमिका निभाई। योगासन खिलाड़ियों के लिए रायगढ़ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सम्मान समारोह रखा गया।

मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम सभापति डिग्रीलाल साहू और विशिष्ट अतिथि के रूप में  श्रीमती नेहा देवांगन (पार्षद वार्ड 2), संतोष साहू (भाजपा मंडल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग ), मुक्तिनाथ बबुआ (एमआईसी मेम्बर), अमित शर्मा (एमआईसी सदस्य), जय कुमार यादव (संस्थापक रायगढ़ जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन) और साकेत पांडेय भी समारोह में उपस्थित रहे। वहीं,  महापौर जीवर्धन चौहान, जीवन नायक (प्रभारी रायगढ़ स्टेडियम), बीके डनसेना (प्रभारी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स), आबिद साबरी, देवेन्द्र मिश्रा, प्रदीप गर्ग, अंजली यादव, अजय गुप्ता ने उनको शुभकामनाएं प्रेषित की।

You may also like