

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर के चांदमारी स्थित शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रमें 15 अक्टूबर को नागेन्द्र आचार्य (वरिष्ठ व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल रामभांठा रायगढ़) ने डॉ. मनीषा त्रिपाठी को शाला पहुंचकर उन्हें शिक्षा, साहित्य, समाज सेवा, नवाचार, रचनात्मक गतिविधियों के साथ शाला एवं विद्यार्थियों के हित एवं विकास हेतु निष्ठापूर्वक किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल पुरस्कार से अलंकृत होने पर आत्मीयता के साथ शाल और श्रीफल देकर शाला, संकुल,उत्कल समाज ही नहीं, अपितु रायगढ़ जिले का गौरव कहकर सम्मानित किया।
शिक्षाविद आचार्य ने कहा कि वास्तव में
मनीषा, राज्यपाल पुरस्कार की वास्तविक हकदार हैं
। अपनी बहिन डॉ.
मनीषा त्रिपाठी को राज्यपाल पुरस्कार से विभूषित होने पर मैं भी स्वयं गौरवान्वित हुआ हूॅं
।
मनीषा की कर्मठता और दूरदर्शिता का कायल हूॅं
, का विचार अभिव्यक्त कर
ते हुए उन्होंने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाइयां
भी संप्रेषित कीं।
इस अवसर पर शिक्षक द्वय श्रीमती सरोज बाला मिश्रा, श्रीमती भावना दुबे एवं श्रीमती प्रेमलता चंदेल (प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चांदमारी) की भी विशेष रूप से उपस्थिति रही।

