Home रायगढ़ न्यूज दिन में गई थी तेंदूपत्ता तोड़ने, रात को पी गई जहर, मेकाहारा में युवती की मौत

दिन में गई थी तेंदूपत्ता तोड़ने, रात को पी गई जहर, मेकाहारा में युवती की मौत

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। दिन में तेंदूपत्ता तोड़ने गई युवती को न जाने ऐसा क्या हुआ कि रात में वह जहर पी गई। विषबाधिता को बदहवास परिजन डॉक्टर के पास भी लेकर गए, मगर मेकाहारा में उसकी सांसों की लड़ियां टूटकर बिखर गई। यह दुखद वाक्या रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र का है।

     पुलिस सूत्रों के मुताबिक लैलूंगा थानांतर्गत ग्राम मोहनपुर निवासी राधिका पैंकरा पिता लीलांबर पैकरा (22 वर्ष) पांच बहनों में तीसरी थी। 12 वीं तक स्कूल जाने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी और घरेलू काम ही करती थी। गत 5 मई को राधिका अपने परिवार के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने भी गई थी। वहीं, शाम तक स्वस्थ रहने वाली युवती रात लगभग 9 बजे कीटनाशक दवा पी गई, मगर किसी को कानों कान खबर नहीं हुई।

                                राधिका के चाचा सुरेंद्र निषाद ने सृजन न्यूज को बताया कि रात में युवती (राधिका) को अचानक रात में उल्टियां होने पर बदहवास परिजन जब उसे नजदीकी लैलूंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो प्रारंभिक शारीरिक परीक्षण करने पर चिकित्सकों ने पाया कि जहर सेवन की वजह से उसकी हालत बिगड़ी थी। उपचार के बाद राधिका को रायगढ़ रेफर कर दिया गया। ऐसे में निषाद परिवार ने अपनी लाडली को रायगढ़ के 8 मई की रात तकरीबन साढ़े 9 बजे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद जिंदगी और मौत के मध्य संघर्षरत युवती ने अंततः 9 मई के पूर्वान्ह लगभग पौने 11 बजे दम तोड़ दिया।

                  सुरेंद्र निषाद की माने तो राधिका ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों अख्तियार किया, इसका जवाब उनके पास भी नहीं है। फिलहाल, शनिवार को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाने वाली चक्रधर नगर पुलिस  मर्ग कायम करते हुए राधिका की खुदकुशी की असलियत जानने के लिए घटना की छानबीन कर रही है।

You may also like