Home रायगढ़ न्यूज केजी कॉलेज में चला नशा मुक्त भारत अभियान

केजी कॉलेज में चला नशा मुक्त भारत अभियान

by SUNIL NAMDEO EDITOR

नशे के खिलाफ संगोष्ठी और जनजागरूकता कार्यक्रम में स्टूडेंट्स दिखे एक्टिव

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। समाज कल्याण विभाग जिला रायगढ़ के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शहर के अग्रणी महाविद्यालय किरोडीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ सेमिनार हाॅल में समाज कल्याण विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान पर आधारित संगोष्ठी एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

                      कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग से उप संचालक शिवशंकर पांडेय, सुशील सिंह, उग्रसेन पटेल, नवरतन सिंह बिंझवार सम्मिलित हुए। वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल और नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़े 170 वालंटियर्स भी शामिल हुए। कार्यकम के उद्बोधन में शिवशंकर पांडेय (उपसंचालक समाज कल्याण) ने युवाओं को नशा मुक्त भारत अभियान में जुड़कर पहले स्वयं को सुधारने एवं आसपास के नशा पीड़ित लोगों और युवाओं में बढ़ते नशे की लत की रोकथाम के लिए जन जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

          प्रेरक उद्बोधन में भोजराम पटेल जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रायगढ़ तथा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भारती, प्रोफेसर पटेल, श्री गुप्ता और वरिष्ठ कलाकार सुशील सिंह ने भी व्याख्यान दिए गए। नशामुक्त भारत अभियान संगोष्ठी कार्यक्रम के अंत में उग्रसेन पटेल तथा नवरतन सिंह बिंझवार वरिष्ठ कलाकारों ने नशा मुक्ति गीत “नशा न करना, मान लो कहना प्यारे भाई बहना होगी बड़ी खराबी….”प्रेरक गीत की रोचक और मनोरंजक प्रस्तुति दी।

You may also like