कोरबा (सृजन न्यूज)। राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को कोरबा जिले के पाम मॉल में सप्तसूरम ट्रस्ट और श्री फैशन के आयोजकों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए पुरस्कार और सम्मान दिया गया। उसी कड़ी में डॉक्टर रश्मि नंबियार, जिन्होंने ईएनटी के क्षेत्र में गोल्ड मेडल, उत्तर प्रदेश के माहिम राज्यपाल के हाथो स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं, उसी उपलब्धि में उनको सम्मान दिया गया है।
मुख्य अतिथि में कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, श्रीमती संजू देवी राजपूत (नव निर्वाचित महापौर, कोरबा नगर पालिका निगम), भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महापौर एवं नेता जोगेश लांबा और संचालक में श्रीमती तनुश्री सोनी उपस्थित थे। रश्मि नांबियार वर्तमान में श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल (रायगढ़) ईएनटी सर्जन के रूप मे अपनी सेवा दे रही हैं। महिला दिवस पर डॉक्टर रश्मि नांबियार को सम्मानित किया गया।

