Home छत्तीसगढ़ दिवाकर कौशिक ने क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक की सम्हाली कमान

दिवाकर कौशिक ने क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक की सम्हाली कमान

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। दिवाकर कौशिक ने गत 24 सितंबर को एनटीपीसी नवा रायपुर के पश्चिमी क्षेत्र-II के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया है। वर्तमान में वे एनएसपीसीएल (एनटीपीसी-सेल पावर कंपनी लिमिटेड) के सीईओ के पद पर कार्यरत हैं।

    एनआईटी कुरुक्षेत्र से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढाई के पश्चात श्री कौशिक 1987 में एक कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में एनटीपीसी में शामिल हुए। उनके श्रेय के लिए उन्होंने IGNOU से मानव संसाधन प्रबंधन में MBA किया। श्री कौशिक को संचालन, ईआरपी और आईटी के क्षेत्रों में समृद्ध और विविध अनुभव है। उन्होंने 38 वर्षों के अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया और उत्तर प्रदेश में एनटीपीसी औरैया, हरियाणा में एनटीपीसी फरीदाबाद, उत्तर प्रदेश में एनटीपीसी सीसी ईओसी नोएडा, उत्तर प्रदेश में एनटीपीसी दादरी और महाराष्ट्र में एनटीपीसी मौदा में कार्य किया।

               अपने शानदार करियर में श्री कौशिक ने उत्तर प्रदेश में एनटीपीसी औरैया, आंध्रप्रदेश में एनटीपीसी सिम्हाद्री और छत्तीसगढ़ में एनटीपीसी लारा परियोजना प्रमुख का दायित्व भी निभाया । अपने समृद्ध और विविध अनुभव के साथ, एनटीपीसी पश्चिम क्षेत्र-II उनके कुशल मार्गदर्शन और प्रभावी नेतृत्व के तहत आने वाले दिनों में बहुत लाभान्वित होगा।

You may also like