Home रायगढ़ न्यूज दिनेश चंद्र तिवारी एक अद्वितीय देवपुरुष पुस्तक का हुआ विमोचन

दिनेश चंद्र तिवारी एक अद्वितीय देवपुरुष पुस्तक का हुआ विमोचन

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर के होटल साई श्रद्धा में बिलासपुर के प्रख्यात शख्सियत दिनेश चंद्र तिवारी की जयंती पर दिनेश चंद्र तिवारी एक अद्वितीय देव पुरुष पुस्तक का विमोचन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर दिनेश चंद्र तिवारी की धर्मपत्नी श्रीमती विजय लक्ष्मी तिवारी (सेवानिवृत्त व्याख्याता पंडित देवकीनंदन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर) भी उपस्थित रहीं। वहीं, गुरूपाल भल्ला, शिक्षाविद अम्बिका वर्मा पंडित रविभूषण शास्त्री, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुभाष पाण्डेय, सुरेश गोयल, हितेश सिंह बिसेन की गरिमामयी आतिथ्य में यह समारोह सम्पन्न हुआ।

                 सर्वप्रथम माँ सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी और दिनेशचंद्र तिवारी की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया गया। भवप्रीता डांस एकेडमी की छात्रा चारु खिलवानी ने सरस्वती माँ की वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात आगंतुक अतिथियों का दिव्या पाण्डेय और बिलासपुर से आये अरविन्द शर्मा ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। अतिथियों ने मंच से उतरकर विजयलक्ष्मी तिवारी का स्वागत अभिनन्दन किया। इसके बाद साकेत पाण्डेय ने पुस्तक की रचना के संबंध में विस्तार से बताया। पुस्तक रचना की दूसरी कड़ी पर लेखिका दिव्या पाण्डेय ने प्रकाश डाला। बिलासपुर से आये अरविन्द शर्मा ने दिनेश चंद्र तिवारी की जीवनी पर प्रकाश डाला।

            अपने उद्बोधन में भाजपा नेता सुभाष पाण्डेय ने कहा कि साकेत से तो मेरा घर का रिश्ता है। साकेत और दिव्या की बिटिया का हर परफार्मेस हम देखते हैं। श्री पाण्डेय ने बताया कि दिनेशचंद्र तिवारी और उनके ससुर बालकृष्ण दीवान बहुत घानिष्ट मित्र थे। इस वजह से वे दिनेश चंद्र तिवारी को जानते हैं। जनप्रतिनिधियों से ज्यादा प्रसिद्ध थे तिवारी जी, राजनीति में उनकी खासी पकड़ थीं। संजीवनी नर्सिंग होम के संचालक पुरुषोत्तम अग्रवाल ने कहा कि दिव्या और साकेत ने अपने पिता व ससुर को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। वैसे वर्तमान में इस तरह के आयोजन बहुत कम हो गए। यहाँ आकर हम गौरवान्वित हुए। इस तरह के आयोजन शहर में होते रहने चाहिए।

             बुक्स लाइन पब्लिशिग के डायरेक्टर हितेश सिंह बिसेन ने पिता पर एक शानदार कविता सुनाई। जिले के प्रसिद्ध नृसिह मंदिर और महालक्ष्मी मंदिर पंडरीपानी के प्रमुख ज्योतिष विद्या के ज्ञाता पंडित रविभूषण शास्त्री ने मंत्र पढ़कर कहा कि पितृ पक्ष के मातृ नवमी के दिन यह आयोजन अपने आप में खास है। भाई साकेत और बहू दिव्या ने अपने पिता को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। इस पुस्तक में तिवारी जी के संघर्षो का सफरनामा है। वो देवलोक में जहाँ भी होंगे, आज बहुत प्रफुल्लित हो रहे होंगे। वहीं, अंचल के शानदार उद्घोषक चक्रधर समारोह के मंच संचालक हिंदी के प्रकांड ज्ञाता अम्बिका वर्मा ने कहा कि साकेत और दिव्या को नई पारी के लिए शुभकामनायें। ये अपने पिता को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। हर बच्चे को अपने पिता और माता के प्रति अभिव्यक्ति करनी चाहिए। हर माता-पिता चाहते हैं कि बच्चे उनके प्रति अभिव्यक्ति को व्यक्त करें।

          उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन आपने माता को ये कह दिया कि माँ आज अपने बहुत अच्छी सब्जी बनाई, मैं दो रोटी ज्यादा खा गया उस दिन आपने अपनी माँ का दिन सवार दिया। अपने माता-पिता के लिए खास बातें लिखकर उनके तकिये के नीचे रख दें, उसे पढ़कर जो ख़ुशी मिलेगी वोअतुलनीय है। ये मंच इसी बातों का संदेश देता है। अपने पिता के विषय में हर खट्टी-मीठी बातों का समावेश कर जो रचना लिखी है वो निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है। बीजेपी नेता गुरूपाल भल्ला ने कहा कि ये जो फोटो है, उसे देखकर ही लग रहा है कि तिवारी जी ख्याति क्या रही होंगी। वो कितने मजाकियाँ स्वभाव के खुशदिल मिजाज के होंगे। संघर्षो से भरा जीवन तभी सफल होता है जब जीवन संगिनी का भरपूर साथ मिलता है। माताजी ने ताउम्र उनका बखूबी साथ दिया, ये तिवारी जी की सफलता बता रही है। मै बहू दिव्या और साकेत को बधाई देता हूँ। तत्पश्चात अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेटकर उनका सम्मान किया गया।

        इस दौरान अनंता और आँजनेय के साथ भवप्रीता डांस एकेडमी की टीम ने सदाबहार हीरो देवानंद के गानों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अतिथियों ने एकेडमी के सभी बच्चों को मैडल प्रदान किया। इस आयोजन में सीडब्ल्यूसी की पूर्व अध्यक्ष डॉ. पुनिता राज लक्ष्मी, बिलासपुर से अरविन्द शर्मा, संध्या शर्मा, निशा मसीह, प्रमोद यादव समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन साकेत पाण्डेय ने किया।

You may also like