केके फिल्म्स और रायगढ़ दृष्टि संस्था ने विशिष्टजनों का किया सम्मान
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। केके फिल्म्स व रायगढ़ दृष्टि संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 27 जुलाई को मिसाइलमैन के नाम से मशहूर भारत रत्न देश के11वें राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई। कमला नेहरू पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहरवासियों ने डॉ. अब्दुल कलाम को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। एक संक्षिप्त कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. कलाम साहब के जीवन चरित्र, उनके कार्यों, उपलब्धियों व देश के प्रति उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर शिक्षा, समाजसेवा, साहित्य व अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वालों का सम्मान किया गया।
रायगढ़ दृष्टि व केके फिल्म्स के डायरेक्टर कमल शर्मा ने बताया कि भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महान विचारक, लेखक और वैज्ञानिक थे, जिन्हें हम मिसाइलमैन के नाम से भी जानते हैं। उनका संघर्षपूर्ण जीवन कई लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बना। उनकी जयंती व पुण्यतिथि पर हमारी संस्था की ओर से हर साल कार्यक्रम आयोजित कर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन व अनुकरणीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में इस साल भी शिक्षा, समाजसेवा, साहित्य सहित अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले विशिष्टजनों का सम्मान किया गया।
इन्हें मिला अब्दुल कलाम साहब सम्मान
केके फिल्म्स व रायगढ़ दृष्टि संस्था ने इस साल डॉ. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्रीलाल साहू, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मार्निंग वॉकर्स सोसाइटीज सामाजिक संस्था, केलो प्रवाह के सम्पादक हेमंत थवाईत, समाजसेवी सुनील अग्रवाल लेन्ध्रा, चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष मुकेश मित्तल, श्याम मंदिर अध्यक्ष खरसिया विजय अग्रवाल, देवकी रामधारी फाउंडेशन चेयरमैन दीपक अग्रवाल डोरा, विमल मित्तल एमडब्लूएस प्रमुख, संजय खेमका, सुरेश गोयल, सुनील मोदी, आलोचन गुप्ता, लखीराम अग्रवाल, विजय अग्रवाल, हरबिलास अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, अनिल गर्ग, मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राजेन्द्र सिंघ, सतीश अग्रवाल, सुदेश पांडेय, नवनीत गोयल, चंद्रकांत पंजाबी, मोनिका ईजारदार, मीनू बहिदार, आनंद अग्रवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल, अनुपम केडिया, बिन्नू पालीवाल, हनुमान अग्रवाल को अब्दुल कलाम साहब सम्मान से सम्मानित किया गया।

