Home रायगढ़ न्यूज एनटीपीसी लारा में महाप्रभु के दर्शन करने छतरी लेकर निकले भक्त

एनटीपीसी लारा में महाप्रभु के दर्शन करने छतरी लेकर निकले भक्त

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एनटीपीसी लारा परिवार ने भगवान जगन्नाथ की दिव्य यात्रा को चिह्नित करते हुए पवित्र रथ यात्रा का हर्षोल्लास से जश्न मनाया। भव्य जुलूस की शुरुआत तीनों देवताओं को सुसज्जित रथों पर बिठाने के साथ हुई, जो फिर भव्य मार्ग से होते हुए गुंडिचा मंदिर की ओर रवाना हुए। अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लारा) द्वारा रथ का शुद्धिकरण करने के बाद भक्तों द्वारा रथ को खींचा गया।
                          इस उत्सव में सूर्य पूजा, रथ प्रतिष्ठा, पहण्डी बिजे, छेरा पंहरा और श्रद्धालुओं द्वारा रथ खींचने जैसे पवित्र अनुष्ठानों की एक श्रृंखला शामिल थी। इस कार्यक्रम में आस-पास के गांवों के प्रतिभागियों सहित लगभग 1000 भक्त शामिल हुए। लारा परिवार ने अपने परिवारों और दोस्तों के साथ मिलकर समारोह के आयोजन और इसमें भाग लेने में सक्रिय भूमिका निभाई।
            यह महोत्सव पुरी की भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की रीति रिवाज के अनुरूप 8 जुलाई तक चलेगा। इसमें मैत्री नगर के संगम सामुदायिक हॉल परिसर में सांस्कृतिक गतिविधियों की 12 दिवसीय श्रृंखला होगी। इससे उत्सव की भावना बनी रहेगी और सामुदायिक और सांस्कृतिक गौरव की भावना को बढ़ावा मिलेगा।

You may also like