Home छत्तीसगढ़ कृष्ण-रुक्मणि विवाह में बाराती बने श्रद्धालु, नाचकर मनाई खुशियां, हुई फूलों की वर्षा

कृष्ण-रुक्मणि विवाह में बाराती बने श्रद्धालु, नाचकर मनाई खुशियां, हुई फूलों की वर्षा

by SUNIL NAMDEO EDITOR

कोरबा/रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। कोरबा के शिवाजी नगर में नामदेव परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के छठवें दिवस वासुदेव नंदन की भक्ति में डूबे लोगों को कथावाचक पंडित प्रकाश शर्मा ने धर्म के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी।

                    ऊर्जा नगरी कोरबा के शिवाजी नगर का वातावरण इन दिनों कृष्णमय हो गया है। एलआईजी 50 निवासी और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के सेवानिवृत्त लेखपाल नंदकिशोर नामदेव तथा श्रीमती तुलसी नामदेव के सुपुत्र दिवंगत सुमित नामदेव की आठवीं पुण्यतिथि पर मोक्ष प्राप्ति के लिए चल रहे श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठवें दिन कृष्ण बाललीला, पूतना मोक्ष, महारास, गोवर्धन पूजा और रुक्मणि विवाह से जुड़े प्रसंगों की मनमोहक व्याख्या करते हुए कथावाचक पं. प्रकाश शर्मा ने धर्म का मर्म समझाते हुए श्रद्धालुओं को आध्यात्म से जोड़े रखा।

                                इसी तारतम्य में मुख्य यजमान अंकित नामदेव और विनिशा नामदेव को कृष्ण-रुक्मणि बनाकर कथावाचक ने पंडाल में जब बारात निकलवाई तो कन्हैया के बाराती बने श्रद्धालुओं ने विवाह गीत में जमकर नाचते हुए अपनी खुशी जाहिर की। वहीं, भागवत कथा के सातवें दिवस द्वारिका लीला, राजसूर्य यज्ञ और सुदामा चरित्र पर प्रकाश डालते हुए पंडित श्री शर्मा भक्तों को निहाल करेंगे।

You may also like