Home राजनीतिक प्रगति नगर के विस्थापितों की चीख-पुकार, पीड़ा और आर्तनाद से वाकिफ हुए दीपक बैज

प्रगति नगर के विस्थापितों की चीख-पुकार, पीड़ा और आर्तनाद से वाकिफ हुए दीपक बैज

by SUNIL NAMDEO

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा – मां विहार कॉलोनी के हाईटेक घर में भाजपा नेता दिखाएं एक रात गुजारकर

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के कयाघाट प्रगति नगर से लेकर जूटमिल तक सड़क बनाने के लिए विकास के नाम पर जिला प्रशासन के द्वारा करीब 300 मकानों को तोड़ा गया है। जिला कांग्रेस लगातार रायगढ़ में चल रहे प्रशासनिक आतंकवाद का विरोध करती आ रही है और इस मामले में गरीब तबके के प्रभावितों को अकेले नहीं छोड़ा जाएगा। कांग्रेस हर कदम उनके साथ है और सरकार की इस संवेदनहीनता के विरुद्ध सड़क से विधानसभा तक आवाज बुलंद की जाएगी। उक्त बातें पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण व लोगों से मुलाकात के बाद मीडिया के समक्ष प्रेसवार्ता में साझा की।

             सोमवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज रायगढ के दौरे पर रहे। सुबह करीब 10 बजे शहर में दाखिल होते ही पीसीसी चीफ बैज सबसे पहले कयाघाट प्रगति नगर पहुंचे। उनके साथ रायगढ व सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के पार्टी जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला, नगेंद्र नेगी और अरुण मालाकार समेत विधायक उमेश नंदकुमार पटेल, लालजीत राठिया, उत्तरी गनपत जांगड़े, कविता प्राण लहरे, विद्यावती सिदार, पूर्व विधायक एवं रायगढ़ प्रभारी चंद्रदेव रॉय, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, पद्मा घनश्याम मनहर, हृदयराम राठिया, यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा, कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी साथ नजर आये। पीसीसी अध्यक्ष श्री बैज के रायगढ़ आगमन पर जिलाध्यक्ष द्वय अनिल शुक्ला एवं नगेंद्र नेगी ने सूत माला पहनाकर स्वागत किया।

श्री बैज ने कयाघाट तोड़फोड़ स्थल पर पहुंचकर प्रभावित लोगों से पीसीसी चीफ ने मुलाकात की। उनकी चीख पुकार, पीड़ा और आर्तनाद से वाकिफ होते हुए लगभग 2 घंटे तक कड़ी उमस, धूप और गर्मी मे प्रशासन की बर्बरता को कोसते हुए मौके के हर पहलू का निरीक्षण किया। वहां श्री बैज ने प्रभावितों की समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी।नुकसान का निरीक्षण करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रभावितों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया। इतना ही नहीं, श्री बैज ने विस्थापित लोगों के नये ठिकाने मां बिहार पहुंचकर भी लोगों से बात की और उनकी विस्थापन व्यवस्था का जायजा लेते हुए उनके साथ कदम मिलाकर इस अन्याय के विरुद्ध खड़े रहने का भरोसा दिलाया। साथ ही नये ठिकाने पर बुनियादी सुविधाओं के उपलब्धता की भी जांच की और पानी-बिजली समेत अन्य जरुरतें सुनिश्चित कराने के लिए पार्टी के नेताओं को निर्देशित किया।

प्रेसवार्ता में कहा – ये है प्रशासनिक आतंकवाद

प्रभावित क्षेत्र व लोगों से मुलाकात के बाद कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाये। श्री बैज ने कहा कि साय सरकार विकास के नाम पर गरीबों के घर उजाड़ कर सम्पन्न तबके के सपने सजा रही है।हजारों पुलिस जवानों और सरकारी अफसरों की मौजूदगी में भयादोहन कर प्रगति नगर मे हुई तोड़फोड़ की कार्यवाही को दीपक बैज ने प्रशासनिक आतंकवाद बताया। साथ ही बगैर 3 सौ गरीबों के घर तोड़े भी विकास की संभावना के बावजूद तोड़फोड़ और विपन्न तबके को बेघर करने के षडयंत्र को ही बीजेपी की वास्तविक और संवेदनहीन राजनीति बताया। पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रभावितों को दिए इन हाईटेक घर में मैं भाजपा के नेताओं को एक रात गुजारने की अपील करता हूं। क्या वह अपने परिवार के साथ इस हाईटेक घर में रहेंगे जो सैकड़ो गरीबों का मकान तोड़कर हाईटेक घर दे रहे हैं, बोलकर वाह-वाही लूट रहे हैं। बैज ने दोहराया कि कांग्रेस रायगढ़ में हुए इस तोड़फोड़ के विरोध में सड़क से विधानसभा तक आवाज बुलंद करेगी और गरीबों के साथ न्याय होने तक निर्णायक आंदोलन जारी रखेगी।

प्रभावितों में जगी न्याय की आस

प्रभावितों ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की इस पहल का स्वागत किया है और उन्हें धन्यवाद दिया है।उनका कहना है कि इससे उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद जगी है और उनकी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज के साथ बड़ी संख्या मे जिले के सभी प्रकोष्ठ के कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may also like