रायगढ़ (सृजन न्यूज)। नवनिर्माण संकल्प समिति, विप्र फाउंडेशन, संस्कार पब्लिक स्कूल एवं क्रांतिकारी संकेत प्रेस के संयुक्त तत्वावधान में गुरु सम्मान समारोह का भव्य आयोजन नगर निगम ऑडिटोरियम रायगढ़ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मार्गदर्शक, संयोजक एवं संचालक रामचंद्र शर्मा रहे।
कार्यक्रम में 100 से भी अधिक शिक्षकों को उनके शिक्षण कार्य एवं समाज निर्माण में योगदान हेतु सम्मानित किया गया। साथ ही कला, संस्कृति, पत्रकारिता, खेल और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में दीपक आचार्य को कला एवं संगीत के क्षेत्र में अनुकरणीय सेवाओं के लिए ‘गुरु सम्मान’ से नवाजा गया। उन्होंने आयोजन समिति एवं विशेष रूप से श्री रामचंद्र शर्मा के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए सभी सहयोगियों को साधुवाद दिया।

