5
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। नाली के ऊपर दुकान सड़क बाधा एवं अतिक्रमण करने वालों पर निगम की टीम के द्वारा आज लगातार पांचवे दिन कार्यवाही जारी रही।
आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देशानुसार आज दोपहर निगम के तोडू दस्ता और यातायात पुलिस की टीम ने शहीद चौक से सिग्नल चौक तथा सिग्नल चौक से चक्रधर नगर व कलेक्ट्रेट से डिग्री कॉलेज तक कार्यवाही की।
इस दौरान दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करके मार्ग को संकुचित करने वाले लगभग 20 गुमटी ठेला और अवैध बैनर होर्डिंग पर जप्ती और दो दुकानदारों से 2000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। यही नहीं, टीम ने आगे अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी।