रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। नगर निगम कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर नगर निगम कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी भी कलम बंद हड़ताल पर रहे। इस दौरान कार्यालय मुख्य द्वार पर बैठकर एक दिवसीय कर्मचारियों द्वारा धरना दिया गया।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश के शासकीय सेवकों को मोदी की गारंटी के तहत केंद्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता, जुलाई 2019 से देय तिथि पर लंबित महंगाई भत्ता के एरियर राशि का जीपीएफ खाते में समायोजन करने एवं मध्य प्रदेश की भांति 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण, चार स्तरीय समयमान वेतनमान, केंद्र के सामान भी गृहभाड़ा भत्ता स्वीकृत करने एवं सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश सीधे नगरीय निकाय को लागू करने की मांगों को लेकर 27 सितंबर को कलम बन हड़ताल किया गया।
स्वायत्साशी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अनिल वाजपेई ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने शासकीय सेवकों को चार प्रतिशत मंगाई भत्ता एवं लंबित एरियर भुगतान आदि 4 सूत्रीय मांग की। इस हड़ताल का नगर निगम कर्मचारी संघ ने पूर्ण रूप से समर्थन किया है। समर्थन के तहत आज कार्यालय की गैलरी में बैठकर धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में निगम के सभी नियमित कर्मचारी शामिल हुए।

