Home रायगढ़ न्यूज राज्य उत्सव पर जगमगाया निगम कार्यालय

राज्य उत्सव पर जगमगाया निगम कार्यालय

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर का नगर निगम कार्यालय इन दिनों जगमग रोशनी से सराबोर है। दरअसल, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देश पर कार्यालय की लाइटिंग से सजावट की गई है।

      वर्तमान में नगर निगम कार्यालय रंगबिरंगी झालर एवं एलईडी लाइटों से जगमग है। शासन के निर्देश के अनुसार यहां छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर लाइटिंग की सजावट की गई है। निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने शासन के निर्देशानुसार पूरे कार्यालय परिसर में लाइटिंग की सजावट करने के निर्देश दिए थे। निर्देश के तहत निगम तकनीकी शाखा द्वारा पूरे कार्यालय परिसर में लाइटिंग की सजावट कराई गई है।

          लाइटिंग इतनी आकर्षक है कि यहां से गुजरने वाले राहगीर एक बार निगम कार्यालय की ओर देखने से अपने आप को नहीं रोक पा रहे हैं। शहर में निगम कार्यालय की एलईडी एवं झालर से सजावट की शहरवासी बहुत तारीफ कर रहे हैं।

You may also like