Home रायगढ़ न्यूज रायगढ़ में निगम सभापति का चुनाव कल

रायगढ़ में निगम सभापति का चुनाव कल

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 17 (ख) धारा 18 (यथा संशोधित 2024) एवं धारा 403(4) तथा सहपठित छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अध्यक्ष (स्पीकर)का निर्वाचन नियम 1998( यथा संशोधित 2025) के अनुसरण में अध्यक्ष (स्पीकर) तथा अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन 10 मार्च 2025 दिन सोमवार को प्रथम सम्मेलन में होगा।
                         निगम सभाकक्ष में निर्वाचन की प्रक्रिया में दोपहर 11 से दोपहर 12 बजे तक अध्यक्ष (स्पीकर) एवं अपील समिति हेतु नाम निर्देशन प्रस्तुतीकरण होगा। इसके पश्चात दोपहर 12 से 12:30 बजे तक नाम निर्देशों की सूचना जांच की जाएगी। दोपहर 12:30 से 1बजे तक अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी की प्रक्रिया होगी।

                           दोपहर 1:15 से वैध नाम निर्देशन पत्रों की जानकारी दी जाएगी। दोपहर 1:15 बजे से 2:00 बजे तक मत पत्रों को तैयार किया जाना होगा। दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक गुप्त मतदान की प्रक्रिया होगी। शाम 4 बजे मतगणना और उसके पश्चात परिणाम की घोषणा की जाएगी।

You may also like