Home रायगढ़ न्यूज जीवन-विद्या लोकव्यापीकरण को लेकर लगा चेतना विकास मूल्य शिक्षा शिविर

जीवन-विद्या लोकव्यापीकरण को लेकर लगा चेतना विकास मूल्य शिक्षा शिविर

by SUNIL NAMDEO

मानवीय जागृति सेवा संस्थान का आयोजन

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। मानवीय जागृति सेवा संस्थान गोर्रा रायगढ़ के संस्थापक सदस्य रिटायर्ड हेड मास्टर शुक्लांबर पटेल के बेटी और दामाद (श्रीमती मंजू पटेल व ओमप्रकाश पटेल) के यहां ” जीवन-विद्या प्रणेता ए. नागराज की रोशनी में वर्तमान शिक्षा तथा व्यवस्था के विकल्प “चेतना विकास मूल्य शिक्षा” का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

      मुख्य प्रबोधन नित्यानंद, सहायक प्रबोधन शुक्लांबर, श्रीमती उर्मिला, सुरेन्द्र ने किया। इसमें प्रकृति की चार अवस्थाओं पदार्थ, प्राण, जीव और ज्ञान अवस्था (मानव) सहित शिक्षा, संबंध और व्यवस्था पर संवाद किया गया ताकि शिक्षा के माध्यम से मानव में मानवीय मूल्य आधारित शिक्षा-संस्कार का रोपण हो सके, जिससे शिकायत व विरोध मुक्त संबंध के साथ प्रत्येक मानव निरन्तर सुख – समृद्धि पूरक जी सके।

                           कार्यक्रम में शिक्षा विभाग ब्लॉक पुसौर के बीईओ दिनेश कुमार पटेल सपरिवार, रिटायर्ड हेड मास्टर, इंजीनियर, शिक्षक, किसान, गृहणी और प्यारे बच्चे लगभग 47 लोगों ने सार्थक संवाद में भाग लिया। बीईओ ने अभिभावक और बच्चों में मानवीय मूल्यों का किस तरह समावेश करें, इस पर मार्गदर्शन देते हुए शिविर को सम्पन्न कराया। मानवीय जागृति सेवा संस्थान गोर्रा, शिविर के आयोजक और शिविरार्थियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके प्रति असीम कृतज्ञता समर्पित करता है।

You may also like