पूर्व विधायक ने विस्थापितों से मिलने रायगढ़ आए दीपक बैज के बयान पर किया पलटवार
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ के विकास के लिए मेरिन ड्राइव के निर्माण और नदी की ओर बढ़ रहे अतिक्रमण बेजाकब्जा को हटाए जाने पर प्रभावितों से मिलने आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर पटलवार करते हुए पूर्व भाजपा विधायक विजय अग्रवाल ने कांग्रेस को सोच को विकास विरोधी निरूपित किया।
पूर्व विधायक श्री अग्रवाल ने कहा कि विकास के लिए मेरिन ड्राइव के नव निर्माण एवं केलो मैय्या को संवारने के साथ केलो नदी के किनारे बढ़ रहे अतिक्रमण को रोकने बेजाकब्जा धारियों को विधि सम्मत तरीके से नोटिस देकर विस्थापित करने का समय दिया गया था। बेजाकब्जा हटाए जाने से प्रभावित लोगों को पक्का आवास की समुचित व्यवस्था दी गई। तोड़फोड़ से कम लोग प्रभावित हो इस हेतु संवेदनशीलता का परिचय देते विधायक ने स्थानीय जनता की मांग पर मेरिन ड्राइव की चौड़ाई 30 मीटर से घटाकर 16 मीटर कर दी इस निर्णय से 295 प्रभावित परिवार की संख्या घटकर 100 रह गई। इसके अलावा 50 आंशिक रूप से प्रभावित होंगे। संघर्ष से अपने जीवन की शुरुआत करने वाले विधायक ओपी गरीबों का दर्द बेहतर समझते हैं, इसलिए विस्थापितों द्वारा आवास लेने हेतु चुकाये जाने वाली 75 हजार की राशि की व्यवस्था भी विधायक की पहल पर सीएसआर मद से करवाई गई है । 100 गरीबों को पक्का मकान देने के लिए उनके हिस्से के कुल 75 लाख की राशि सीएसआर मद से चुकाई जाएगी।इसके साथ साथ विस्थापितों को नए पक्के आवास में विस्थापित करने हेतु आवश्यक साधन संसाधनों की समुचित व्यवस्था की गई उनके भोजन का प्रबंध कर मानवता की आदर्श मिसाल पेश की गई।
विजय अग्रवाल ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार रायगढ़ में 5 साल से ठहरे हुए विकास को गति देने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। शहर में 35 सड़कों के डामरीकरण से किसी बिल्डर को लाभ नहीं मिलेगा, वरन सीधे तौर कर रायगढ़ की जनता इन सड़को से लाभान्वित हो रही है। वहीं शहर के अंदर निर्मित होने वाले ऑक्सीजोन का लाभ भी रायगढ़ की जनता की मिलेगा। पूर्व विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष के उस बयान को हास्यास्पद बताया जिसमें उन्होंने बिल्डर को लाभ पहुंचाने की बात कही है। श्री अग्रवाल ने कहा बिल्डर प्रोजेक्ट में प्रवेश द्वार मुख्य मार्ग स्थित गौरव पथ से जुड़ा हुआ है। पीछे से मेरिन ड्राइव का निर्माण कर बिल्डर को आखिर कैसे लाभ पहुंचाया जा सकता है। हो सकता है कि कांग्रेस सरकार के दौरान 152 प्रतिशत योजना के तहत बेची गई सरकारी जमीन के जरिए इस तरह से बिल्डरों को लाभ पहुंचाया जाता रहा हो। कांग्रेस की 5 साल की सत्ता के दौरान कांग्रेस ने 10 बड़े विकास कार्य स्वीकृत कर उसे पूरे किए हो तो दीपक बैज को आम जनता के सामने रखना चाहिए। बैज जी, आपको रायगढ़ में विकास की राजनीति के जरिए हो रहे बदलाव को भी अवश्य देखना चाहिए। नालंदा परिसर के साथ ऑक्सीजोन का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। केलो चक्रपथ से एसईसीएल मुख्यालय तक 44 करोड़ की लागत से मेरिन ड्राइव का निर्माण का टेंडर जारी हो चुका है। डूब क्षेत्र में रहने वाले कायाघाट पुलिया की जगह 12 मीटर चौड़ा पुल हेतु 8.22 करोड़ स्वीकृत हुए जा चुके हैं।

