Home रायगढ़ न्यूज पिछड़ा वर्ग आरक्षण में कटौती को लेकर भाजपा पर जमकर गरजे कांग्रेसी

पिछड़ा वर्ग आरक्षण में कटौती को लेकर भाजपा पर जमकर गरजे कांग्रेसी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी और शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के निर्देशानुसार स्थानीय गांधी प्रतिमा के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया। विदित हो कि भाजपा की निकाय व पंचायत चुनाव में आरक्षण विरोधी नीतियों जिसमे ओबीसी वर्ग को आरक्षण का वास्तविक लाभ नहीं मिलने पर कांग्रेस कमेटी द्वारा यह धरना कार्यक्रम आहूत किया गया।

                       इस सरकार के द्वारा स्थानीय निकाय (त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय) चुनाव में आरक्षण के प्रावधानों में जो षडयंत्र पूर्वक ओबीसी विरोधी परिवर्तन किया है उसके परिणाम सामने हैं। अनिल शुक्ला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का मूल चरित्र ही आरक्षण विरोधी है। जब ये विपक्ष में थे, तब विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित छत्तीसगढ़ नवीन आरक्षण विधेयक को रोका जिसमें अनुसूचित जनजाति को 32 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग को 14 से बढ़कर 27 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान था। गत 2 दिसंबर को पारित यह विधेयक भाजपा के षडयंत्रों के चलते ही आज तक राजभवन में लंबित है। अब स्थानीय निकाय चुनावों में आरक्षण के नियमों में बदलाव कर ओबीसी अधिकारों में दुर्भावना पूर्वक कटौती किया गया है। वहीं ग्रामीण अध्यक्ष नगेंद्र नेगी ने भी सरकार की आरक्षण विरोधी नीतियों को लेकर जमकर प्रहार किया।

   किसान नेता लल्लू सिंघ, संजय देवांगन, आशीष जायसवाल, शाखा यादव सहित अन्य वक्ताओं नेअपनी बातों को एवं सरकार की आरक्षण विरोधी नीतियों को मंच के मध्यम से रखा। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जानकी अमृत काटजू (पूर्व महापौर) संतोष राय, अनिल अग्रवाल, शाखा यादव, वसीम खान, संतोष कुमार बनवारी, आशीष जायसवाल, रमेश भगत, मदन मोहन यादव, रंजना कमल पटेल, अरुणा चौहान, रानी चौहान, विकास ठेठवार, सुनीता मिंज, बीनू बेगम, मालती, रेखा देवी, सपना सिदार, बरखा सिंह, यशोदा कश्यप, अरुणा मिश्रा, जुम्मन, बबलू साहू, हरिराम खोटे, यशुमति, सिद्धार्थ, संगीता गुप्ता, राजू चौहान, प्रदीप, शारदा सिंह गहलोत, दीपक, गणेश घोरे, गोविन्द साहू, अंजू गोपी, गोविन्द, हरीश चंद्र, गोपी चौधरी, उपेन्द्र सिंह, किरण पंडा, सोनू पुरोहित व फिरतीन उपस्थित थे।

You may also like